‘हाऊडी मोदी’ कार्यक्रम पर बोले शशि थरूर, विदेश में पीएम सम्मान के हकदार

0
260

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाऊडी कार्यक्रम के बाद एक तरफ जहां कांग्रेस सरकार ने पीएम मोदी पर निशाना साधना शुरू कर दिया है तो वहीं कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने पीएम मोदी के इस कार्यक्रम की काफी सराहना की है। शशि थरूर ने पुणे में ऑल इंडिया प्रोफ़ेशनल कांग्रेस के एक आयोजन में ये बात कही। शशि थरूर ने कहा है कि ‘प्रधानमंत्री जब विदेश के दौरे पर भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हों तो उनका सम्मान किया जाना चाहिए, मगर जब वो देश में हों तो लोगों को उनसे सवाल पूछने का अधिकार है।‘ उल्लेखनीय है कि शशि थरूर भाजपा की नीतियों और निर्णयों पर अक्सर सवाल उठाते आये हैं।

पीएम मोदी की अमेरिकी यात्रा को लेकर शशि थरूर ने कहा विदेश में प्रधानमंत्री का सम्मान किया जाना चाहिए क्योंकि वो हमारे देश के एक प्रतिनिधि है। पर जब वो भारत में हों, तो हमें उनसे सवाल पूछने का हक़ है। इसके अलावा उन्होंने महाराष्ट्र के पुणे जिले में ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस द्वारा आयोजित सत्र में एक देश एक भाषा का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा ‘हिंदी, हिंदुत्व और हिंदुस्तान को बढ़ावा देने वाली भाजपा की नीति काफी खतनाक है। हमें त्रि-भाषा के फार्मूले को आगे बढ़ाने की जरुरत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here