ब्रिटेन । ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जानसन भी कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए हैं। समाचार एजेंसी एएनआइ ने इस बात की पुष्टि की है। इससे पहले ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए थे। हालांकि प्रिंस चार्ल्स की पत्नी कैमिला कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं पाई गई हैं लेकिन दोनों स्कॉटलैंड में आइसोलेसन में रह रहे हैं। अब ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भी कोरोना के संक्रमण का शिकार हो गए हैं।
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, आप (बोरिस जॉनसन) एक सेनानी हैं और आप इस चुनौती से भी पार पा लेंगे। आपके अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना एवं स्वस्थ्य यूनाइटेड किंगडम के लिए शुभकामनाएं।” बोरिस जॉनसन ने कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए तीन हफ्ते के लॉकडाउन का एलान किया था लेकिन लोग पाबंदी को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। यही कारण है कि देश में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। और अब खुद प्रधानमंत्री भी इसकी चपेट में आ गए हैं।
हाल ही में स्पेन के प्रधानमंत्री की पत्नी कार्मेन काल्वो भी कोरोना से संक्रमित पाई गई थीं। यही नहीं कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की पत्नी सोफी ट्रूडो में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। उनका आइसोलेशन में रखकर इलाज किया जा रहा है।
Image Source: Tweeted by @BorisJohnson