राजस्थान सरकार का एक और बड़ा फैसला, आवश्यक सेवाओं को छोड़कर संपूर्ण राजस्थान 31 मार्च तक रहेगा लॉक डाउन

0
387

जयपुर | कोरोना वायरस को लेकर पूरा देश अलर्ट मोड पर है। इसी कड़ी में राजस्थान में सरकार ने भी कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर बड़ा फैसला लिया है। खबर के मुताबिक, आवश्यक सेवाओं को छोड़कर संपूर्ण राजस्थान 31 मार्च तक बंद रहेगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में यह फैसला लिया गया है। सभी बाजार और अन्य प्रतिष्ठानों के साथ ही सरकारी दफ्तर भी बंद रहेंगे। वहीं, राजस्व से जुड़े कुछ महकमों में काम संचालित किया जा सकता है।

यहां तक कि, राजस्थान रोडवेज समेत सार्वजनिक परिवहन के सभी वाहन भी बंद रहेंगे। इसी क्रम मे जो मजदूर है उनको प्राइवेट फ़ैक्टरीयों से नही निकाला जाये व उनकी मजदूरी में से पैसे नही काटे जाए। श्रम विभाग को आदेश जारी किए गए है और NFSA योजना से जुड़े लाखो परिवार जिनको दो रुपए किलो के हिसाब से गेहूँ मिलते है, उन सभी लाभार्थीयो को राज्य सरकार ने मई माह तक निशुल्क राशन उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया। साथ ही राज्य में जो पेंशनधारी लाभार्थी है, उनकी पेंशन अप्रैल माह के पहले सफ्ताह में जारी कर दी जाएगी। हालांकि, इस मामले से जुड़े विस्तृत आदेश शानिवार रात को गृह विभाग की तरफ से जारी कर दिए गये। वहीं दूसरी ओर सरकार ने सभी जिला कलेक्टरों को भी अलर्ट जारी कर दिया गया है।

गौरतलब है कि राजस्थान में सरकार ने स्कूल, कॉलेज, कोचिंग, सिनेमा, धार्मिक स्थल, पर्यटन स्थल सहित सभी सार्वजनिक स्थलों को बंद करने के आदेश जारी पहले से ही कर दिए गये थे। जिसके बाद से लगातार सरकार लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने के हर संभव प्रचार प्रसार में जुटी हुई है।

बता दें कि, भारत में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 5 हो चुकी है, जबकि संक्रमित लोगों की बात करें तो इनकी संख्या 300 से पार पहुच चुकी है। जबकि कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की ठीक होने की संख्या अब तक 25 है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here