ताली बजाने से नहीं सुधरेगी आर्थिक व्यवस्था, आर्थिक पैकेज की जरूरत- राहुल गांधी

0
505

नई दिल्ली | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को जनता कर्फ्यू की अपील की है। साथ ही उन्होंने देश की जनता से अपील की है कि रविवार शाम को 5 बजे अपने-अपने घरों की बालकनी से निकलकर कोरोना से लड़ने वाले स्वास्थ्य कर्मियों के सम्मान में ताली बजाएं। मोदी की इस अपील पर कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कटाक्ष किया है। उन्होंने शनिवार को ट्वीट के माध्यम से कहा कि कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले लोगों को ताली बजाने से मदद नहीं मिलेगी बल्कि सरकार को आर्थिक पैकज का ऐलान करना चाहिए।

राहुल गांधी ने आगे लिखा कि – “कोरोना वायरस हमारी नाजुक अर्थव्यवस्था पर एक कड़ा प्रहार है। छोटे, मध्यम व्यवसायी और दिहाड़ी मजदूर इससे सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। ताली बजाने से उन्हें मदद नहीं मिलेगी। आज नकद मदद, टैक्स ब्रेक और कर्ज अदायगी पर रोक जैसे एक बड़े आर्थिक पैकेज की जरूरत है। तुरतं कदम उठाए!”

आपको बता दें कि राहुल गांधी ने पहले भी मोदी सरकार पर कोरोना को गंभीरता से ना लेने का आरोप लगाया था। बीते 18 मार्च को अपने ट्वीट के माध्यम से राहुल गांधी ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए तत्काल आक्रामक कदम उठाने की मांग की थी। उन्होंने लिखा था कि भारत निर्याणक कार्रवाई करने की सरकार की अक्षमता की बहुत ही भारी कीमत चुकाने जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here