कोरोना से लड़ने के लिए विश्व बैंक ने की पाकिस्तान की मदद

0
345

इस्लामाबाद । कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते पड़ोसी देश पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति बुरी तरह से प्रभावित हुई है। पाकिस्तान में कोरोना वायरस के चलते अब तक 3 की मौत हो चुकी है साथ ही 464 लोग इससे संक्रमित पाए गए हैं। आर्थिक बर्बादी से जूझ रहे पाकिस्तान ने विश्व बैंक के आगे मदद के लिए हाथ फैलाया हैं। इसके बाद विश्व बैंक और ऐशियाई विकास बैंक ने पाकिस्तान को 58.8 करोड़ डॉलर तकरीबन 588 मिलियन डॉलर की मदद देने का ऐलान किया है।

आपको बता दें कि कोरोना से लड़ने के संसाधनों की कमी से जूझ रहे पाकिस्‍तान ने 270 सरकारी अस्पतालों और लैब क्षमता बढ़ाने के लिए यह कर्ज मांगा था। आधिकारिक बयान में बताया गया है कि महामारी से लड़ने के लिए विश्‍व बैंक 238 मिल‍ियन डॉलर जबकि एशियाई विकास बैंक 350 मिलियन डॉलर की रकम पाकिस्‍तान को देंगे। इस बीच अमेरिका द्वारा भी पकिस्तान को मदद देने की बात कही गयी है।

अमेरिकी राजनयिक लिस वेल्स ने ट्विटर पर कहा कि अमेरिका कोरोना से निपटने के लिए यूएसएआईडी कार्यक्रम के तहत पाकिस्तान को दस लाख डॉलर की मदद करेगा। पाकिस्‍तान इस राशि का इस्‍तेमाल कोरोना के मरीजों की निगरानी और उसके रोकथाम के लिए करेगा। अमेरिकी राजनयिक की मानें तो पाकिस्‍तान में कोरोना से निपटने के लिए अमेरिका उसकी मदद करने को तैयार है।आपको बता दें पाकिस्‍तान के पंजाब में 78 लोग जबकि सिंध में कोरोना के मरीजों की संख्या 245 हो गई है। अकेले कराची में ही 93 मामले सामने आए हैं।

Image Attribution: Shiny Things / CC BY

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here