पीएम मोदी के संबोधन के बाद कार्तिक आर्यन ने शेयर की वीडियो, लोगों से कहा ‘गर्मियों की छुट्टियां नहीं पड़ी हैं

0
338

गुरूवार रात देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश से कोरोनावायरस के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने की अपील की है। साथ ही पीएम ने लोगों से अधिक से अधिक घरों में रहने को कहा है और रविवार 22 मार्च के दिन ‘जनता कर्फ्यू’ लगाने का आग्रह भी किया है। नरेंद्र मोदी का यह आइडिया लोगों को काफी पसंद भी आ रहा है और अब बॉलीवुड स्टार्स भी पीएम का समर्थन करते हुए लोगों से घरों में रहने के लिए बोल रहे हैं। मोदी जी के संबोधन के बाद बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए एक वीडियो शेयर कर लोगों तक अपनी बात पहुँचाने की कोशिश की है।

कार्तिक आर्यन ने अपने इस वीडियो में बताया कि प्रॉब्लम ये है कि हम सब जीनियस हैं और हमें किसी की सुननी ही नहीं है। इस तरह से उन्होंने मोनोलॉग की शुरूआत करते हुए लोगों से कहा कि कम से कम दो हफ्तों तक घरों में आराम से बैठें और ऑफिस वर्क आदि सभी काम घर पर रहकर ही करें। साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि गर्मियों की छुट्टियां नहीं पड़ी हैं, जो सब लोग घूमने की प्लानिंग करने में लगे हैं। कार्तिक ने वीडिया में नरेंद्र मोदी और डोनाल्ड ट्रंप का भी ज़िक्र किया है।

कार्तिक आर्यन का यह वीडियो लोगों को बेहद पसंद आ रहा है और वीडियो पोस्ट करने के कुछ देर बाद ही यह वायरल भी होने लग गया है। लोग कार्तिक का यह वीडिया अपनी फेसबुक अकाउंट और वॉट्सअप स्टोरीज़ पर भी शेयर कर रहे हैं। यह वीडियो देखकर फैंस को कार्तिक की पहली फिल्म प्यार का पंचनामा की स्पीच भी याद आ रही है। अपनी डेब्यू फिल्म में जिस तरह उन्होंने मोनोलॉग किया था, ठीक उसी स्टाइल में अब वे ‘कोरोना स्टोप करो ना’ की अपील कर रहे हैं।

Image Source: Tweeted by @TheAaryanKartik

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here