नई दिल्ली | कोरोना के खिलाफ हुँकार भरने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की वैश्विक रणनीति बनाने की सलाह अन्य देशों ने भी मान लिया है। अबके मोदी की अगुवाई में ही समूह-20 देशों की बैठक बुलाने का प्रस्ताव रखा गया है। समूह-20 के मौजूदा मुखिया सउदी अरब ने इस संगठन की बैठक बुलाने के लिए हामी भर दी है। यह बैठक वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए होगी और इसमें एक दूसरे से अनुभवों को साझा करने और आगे एक सामूहिक रणनीति बनाने पर जोर होगा। साथ ही वैश्विक अर्थव्यवस्था को बचाने की रणनीति पर भी चर्चा होगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को सउदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से बात करते हुए उन्हें समूह-20 देशों की बैठक बुलाने का सुझाव दिया था। मोदी ने सऊदी प्रिंस को सार्क देशों के बीच हुई बातचीत के बारे में भी बताया था। इसके बाद मंगलवार को देर शाम ही सउदी अरब की राजधानी रियाद स्थित समूह-20 कार्यालय की तरफ से बताया गया कि कोरोनावायरस पर विशेष बैठक अगले हफ्ते बुलाई गई है ताकि इस महामारी से उत्पन्न स्थिति व चुनौतियों से लड़ने की एक साझा वैश्विक प्रयास हो सके।
आपको बता दें कि समूह-20 (G-20) में दुनिया के सबसे प्रभावशाली 20 देश शामिल हैं और इसका गठन साल 2007-08 के वैश्विक मंदी के बाद किया था। उसके पहले तक दुनिया के सर्वशक्तिशाली सात देशों का एक संगठन समूह-7 (G-7) काम करता था। साल 2022 में भारत समूह-20 (G-20) देशों का मुखिया होगा।