साल का दूसरा ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन टूर्नामेंट कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए सितंबर तक के लिए टाल दिया गया है। फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट इसी साल 24 मई से शुरु होना था लेकिन खिलाडियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए इस टूर्नामेंट को 20 सितंबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। 20 सितंबर से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट की अवधि 4 अक्टूबर तक की गई है। नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक फ्रेंच टेनिस फेडरेशन ने जारी एक बयान में कहा फ्रेंच ओपन टूर्नामेंट से जुड़े लोगों की सेहत को ध्यान में रखकर फ्रेंच टेनिस फेडरेशन ने साल के दूसरे ग्रैंडस्लैम को फ़िलहाल स्थगित करने का फैसला किया है। 24 मई से शुरू होने वाला ये टूर्नामेंट अब 20 सितंबर से 4 अक्टूबर के बीच खेला जाएगा।
गौरतलब है कि कोरोना के चलते कई दूसरे टेनिस टूर्नामेंट भी 20 अप्रैल तक रद्द कर दिए गए हैं इसके अलावा कोरोना का असर 2 और बड़े टूर्नामेंट पर भी पड़ा है। UEFA यूरो कप और कोपा अमेरिका टूर्नामेंट की तारीखों को भी बदल दिया गया है। यूरो कप अब 11 जून से 11 जुलाई के बीच आयोजित होगा जबकि कोपा टूर्नामेंट 2021 तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। वहीं इसके अलावा कोरोना के चलते टोक्यो ओलंपिक और आईपीएल के आयोजन पर भी संकट के बादल मंडराने लगे हैं।