INDvsSA: बारिश में धुला धर्मशाला वनडे, बिना टॉस के ही रद्द करना पड़ा पहला मुकाबला

0
280

धर्मशाला | भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच धर्मशाला के मैदान पर खेला जाने वाला 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला बारिश के चलते रद्द हो गया। इस मुकाबले से पहले ही बारिश की आशंका जताई जा रही थी। हालांकि दिन के शुरुआत तक मौसम साफ रहा। जिसके चलते मैच के शुरु होने के कयास भी लगने लगे थे। लेकिन दोपहर बाद अचानक तेज बारिश शुरु हो गई। लंबे इंतजार के बाद मैच को रद्द करने का फैसला लिया गया। अब दोनों टीमों के बीच अगला मुकाबला 15 मार्च को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा।

धर्मशाला के मैदान पर बारिश ने फैंस का दिल किस कदर तोड़ा इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पहले वनडे के लिए टॉस भी नहीं हो सका। दोनों टीमों को कप्तान घंटो टॉस का इंतजार करते रहे। लेकिन पहले मैदान गीला होने के कारण और उसके बाद भारी बारिश के चलते इस मैच को बिना टॉस के ही रद्द करने का फैसला लिया गया।

फील्ड अंपायर्स और मैच रैफ्री ने पहले वनडे के लिए शाम 6:30 बजे की तयसीमा भी रखी। अगर उस समय बारिश रुक पाती तो ये मुकाबला निर्धारित 20 ओवरों के साथ खेला जाता। लेकिन इस स्तिथि में भी ये मुकाबला नहीं हो सका।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here