ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए महिला टी20 विश्व कप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 85 रनों से हराकर पांचवी बार टी20 विश्व कप अपने नाम किया। ऑस्ट्रेलिया ने लगातार 2 बार टी20 विश्व कप की ट्रॉफी उठाई जबकि भारत पहली बार इतिहास रचने से चूक गया। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने छठी बार फाइनल का टिकट कटाया था जबकि भारत पहली बार महिला टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंचा था। इस पूरे ही मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम भारतीय टीम पर भारी पढ़ी।
इस फाइनल मुकाबले की बात करें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 4 विकेट गंवा कर 184 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 19.1 ओवर में 99 रनों पर ढेर हो गईं। जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने 85 रनो से ये मुकाबला अपने नाम किया। भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने सर्वाधिक 33 रन बनाए। उनके अलावा वेदा कृष्णामूर्ति ने 19 और ऋचा घोष ने 18 जबकि स्मृति मंधाना ने 11 रन बनाए भारत के लिए दीप्ति शर्मा ने 4 ओवर में 38 रन देकर 2 विकेट लिये। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मेगान स्कट ने चार और जेस जोनासन ने तीन जबकि सोफी मोलिन्यूक्स, डेलिसा किमिंस और निकोला कैरी ने एक-एक विकेट लिया।
Image Source: Tweeted by @ICC