कोरोना वायरस: एशिया कप से हटी भारतीय तीरंदाजी टीम, बैंकॉक में होना था टूर्नामेंट

0
1316

कोरोना वायरस का असर अब खेल जगत की दुनिया पर भी पड़ने लगा है। इस खतरनाक बीमारी के चलते आने वाली कई प्रतियोगिताओं से खिलाड़ी अपना नाम वापस ले रहे हैं। इस कड़ी में अब तीरंदाजी का भी नाम शामिल हो गया है। दरअसल भारतीय तीरंदाजी संघ (एएआई) ने गुरूवार को कोरोना वायरस के डर से बैंकाक में आगामी एशिया कप विश्व रैंकिंग टूर्नामेंट से अपनी टीम को हटाने का फैसला कर लिया है। ये फैसला भारतीय खिलाड़ियों के स्वास्थ्य को मद्देनजर रखते हुए लिया गया है। इस टूर्नामेंट का आयोजन 7 मार्च से 15 मार्च तक बैंकाक की राजधानी में होना है। लेकिन भारतीय खिलाडियों का नाम वापस लेने के बाद अब इस टूर्नामेंट पर भी संकट के बादल मंडराने लगे हैं।

पंजाब केसरी की रिपोर्ट के मुताबिक एएआई के सहायक सचिव गुंजन अबरोल ने कहा ‘कोरोना वायरस के कारण मौजूदा चिंताजनक स्थिति की समीक्षा तथा साई व आईओसी, एएआई द्वारा जारी यात्रा संबंधित सलाह के बाद हम अपनी टीम के स्वास्थ्य के बारे में चिंतित हैं और इन मौजूदा परिस्थितियों में कोई जोखिम नहीं ले सकते। इसलिए टीम को सात से 15 मार्च तक बैंकाक में होने वाले एशिया कप पहले चरण के विश्व रैंकिंग तीरंदाजी टूर्नामेंट से टीम को हटाने का फैसला किया जाता है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here