कोरोना वायरस की चपेट में अब दुनिया के 60 देश हैं। इसके साथ ही वायरस से प्रभावित लोगों और मरने वालों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है। द हिंदू (The Hindu ) में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया और थाईलैंड ने रविवार को कोरोना से हुई पहली मौतों का ज़िक्र किया है। इसके अलावा डोमिनिक रिपब्लिक और चेक रिपब्लिक में कोरोना वायरस के पहले मामले सामने आए। हैंइटली के अधिकारियों ने रविवार को बताया कि देश में कोरोना वायरस से कुल 40 फ़ीसदी आबादी प्रभावित है। 24 घंटों में वायरस की चपेट में 1576 लोग और आए। इस दौरान पाँच और लोगों की मौत हो गई। इटली में इस बीमारी से मरने वालों की कुल संख्या अब 34 हो गई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया भर में करीब 87 हज़ार लोग कोरोना वायरस की चपेट में हैं।
चीन और दक्षिण कोरिया के बाद ईरान में भी कोरोना वायरस का प्रकोप तेज़ी से बढ़ा है। कोरोना को लेकर बढ़ती चिंता को देखते हुए भारत सरकार ईरान में फंसे करीब 400 भारतीयों को एयरलिफ़्ट करने की तैयारी में है। हिंदुस्तान अख़बार की एक रिपोर्ट के मुताबिक, विदेश राज्य मंत्री ने ट्वीट करके बताया कि केरल के मछुआरों समेत अन्य भारतीयों के ईरान में फंसे होने की जानकारी मिली है। इस संबंध में तेहरान स्थित भारतीय दूतावास स्थानीय अधिकारियों से संपर्क में है। ईरान में भारत के राजदूत जी धर्मेंद्र ने शनिवार को कहा था कि भारतीयों की वापसी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।