जयपुर में होगा महिलाओं के नए आईपीएल सत्र का आयोजन, कुल 4 टीमें लेंगी हिस्सा

0
301

टी20 क्रिकेट में महिलाओं को बढ़ावा देने की तर्ज पर साल 2018 में शुरू हुआ वुमेन्स आईपीएल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आयी है। वुमेन्स आईपीएल, या यूं कहें वुमेन्स टी20 चैलेंज इस बार विशाल स्तर और कुछ बड़े बदलावों के साथ फैंस के सामने आएगा। इस बार महिलाओं के आईपीएल के लिए 4 टीमों को रखा गया है। जबकि पहले सीज़न में केवल 2 ही टीमों ने इसमें हिस्सा लिया था। इन 4 टीमों के बीच मुकाबले पुरुषों के आईपीएल क्वालीफायर्स मुकाबलों के दौरान होंगे। जिसकी जिम्मेदारी एक बार फिर जयपुर को दी गयी है। इस बात की जानकारी बीसीसीआई ने खुद प्रेस रिलीज़ जारी कर दी है।

बीसीसीआई के मुताबिक वुमेन आईपीएल का नया सीज़न जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में उस समय खेला जाएगा जब पुरुषों के आईपीएल के क्वालिफायर्स मुकाबले खेले जाएंगे। बीसीसीआई के सचिव ने अपने बयान में भी कहा ‘इस बार टूर्नामेंट में 4 टीमें हिस्सा लेंगी। साथ ही दुनिया भर की दिग्गज क्रिकेटर्स भी इस टी20 चैलेंज में खेलती नजर आएंगी। इस बार कुल 7 मुकाबले खेले जाएंगे जिसका आयोजन आईपीएल के प्लेऑफ मैचों के दौरान किया जाएगा।‘ बता दें कि पुरुषों के आईपीएल 13 की शुरुआत 29 मार्च से मुंबई में होगी। इस सीज़न के पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स आमने सामने होंगी।

Image Source: Tweeted by @ICC

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here