रविवार सुबह राजस्थान की राजधानी जयपुर में ब्रेस्ट कैंसर (Breast cancer) के प्रति मिनीथॉन के माध्यम से अवेयरनेस अभियान चलाया गया। जिसमें इससे बचाव और फिटनेस का सन्देश देते हुए हजारों महिलाओं ने दौड़ लगाई। अल्बर्ट हॉल से मिनीथॉन का आयोजन हुआ। इस मिनीथॉन का आयोजन एसोसिएशन फॉर दी ब्लाइंड इंडिया और दी ड्रीम वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से किया गया जिसमें महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश मुख्य अतिथि रहीं।
तेजी से बढ़ रहे ब्रेस्ट कैंसर से बचाव को लेकर गुलाबी नगरी जयपुर में रविवार को इस मिनीथॉन का आयोजन हुआ। मिनीथॉन आयोजक पूजा मितल और अनिल मितल ने बताया कि महिलाओं ने 3 कैटेगरी 5,3,1 किलोमीटर में दौड़ लगाई जिसमें हर आयुवर्ग की महिलायें शामिल रहीं। इस मैराथन के माध्यम से राजधानी में महिलाओं को कैंसर के प्रति जागरूक और स्वस्थ रहने का सन्देश दिया गया।
मिनीथॉन में ‘बेबी विद मॉम रन’ सबसे खास और आकर्षक रही। जिसमें 1 किलोमीटर वाली दौड़ में उन महिलाओं ने हिस्सा लिया जिनके बच्चे एक वर्ष से कम के है। उन सभी महिलाओं ने अपने एक वर्ष से कम आयु वाले बच्चों को पीठ पर बांधकर दौड़ लगाई।