इंस्ताबुल | सीरिया और तुर्की के बीच टकराव काफी आगे बढ़ चुका है। सीरियन ऑब्जर्वेटरी के हवाले से समाचार एजेंसी रॉयटर ने यह जानकारी दी है। रॉयटर के मुताबिक़ ‘तुर्की की सेनाओं ने सीरिया में सरकार समर्थित बलों पर जोरदार जमीनी और हवाई हमला बोल दिया है। इस हमले की वज़ह से बीते 24 घंटे में कुल 48 सीरियाई सैनिकों की मौत हो चुकी है।’ इधर, सीरियाई और रूसी युद्धक विमानों ने तुर्की के समर्थित विद्रोहियों और दमिश्क के बीच हाल के दिनों में गहन लड़ाई के केंद्र बने पूर्वी इदलिब शहर पर शनिवार को भी हवाई हमले किए गए हैं।
वहीं समाचार एजेंसी एएफपी ने तुर्की के एक अधिकारी के हवाले से अपनी रिपोर्ट में बताया है कि तुर्की ने उत्तर पश्चिमी सीरिया में एक रासायनिक अस्त्र से केंद्र पर हमला करके उसे नष्ट कर दिया है। इससे पहले सीरियाई सरकार की ओर से किए हवाई हमलों में तुर्की के कई सैनिकों के मारे जाने की खबर आयी थी। जिसके जवाब में ही तुर्की सेना ने यह जवाबी कार्यवाही की है। तुर्की के इस अधिकारी ने अपना नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया कि तुर्की सेना ने रात के वक्त अलेप्पो से 13 किलोमीटर दूर एक रासायनिक अस्त्र से केंद्र के साथ साथ सीरियाई सरकार के दूसरे ठिकानों को भी अपना निशाना बनाया था।
तुर्की के रक्षा मंत्रालय के हवाले से बताया गया है कि सीरियाई सरकार की ओर से की गई गोलीबारी में तुर्की के एक सैनिक की मौत हो गयी है। आपको बता दें कि सीरिया ने इस हफ्ते की शुरुआत में तुर्की बलों पर करारा हमला बोला था जिसमें तुर्की के 33 सैनिकों की मौत हो गई थी।