सुरक्षा कारणों को मद्देनजर रखते हुए इस साल होने वाले एशिया कप का आयोजन पाकिस्तान से शिफ्ट करके दुबई में कर दिया गया है। एशिया कप 2020 की मेजबानी पहले पाकिस्तान को मिली थी जिसके चलते भारत ने इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने से मना कर दिया था। भारतीय टीम के पीछे हटने से इस टूर्नामेंट का आयोजन दुबई में करना पड़ा। भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला भी दुबई में ही खेला जाएगा। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने खुद इस बात की जानकारी दी।
सौरभ गांगुली ने ईडन गार्डंस पर संवाददाताओं से बात करते हुए कहा, ‘एशिया कप दुबई में होगा और भारत और पाकिस्तान दोनों इसमें हिस्सा लेंगे।’ बीसीसीआई ने यह भी साफ कर दिया कि उसे इस बात से कोई आपत्ति नहीं है कि टूर्नमेंट की मेजबानी पाकिस्तान करेगा। बता दें कि एशियन क्रिकेट काउंसिल यानी एसीसी की बैठक तीन मार्च को होगी। वहीं एशिया कप का आयोजन इसी साल सितंबर के महीने में होगा। भारतीय टीम ने पिछला एशिया कप अपने नाम किया था। इसके अलावा इस टूर्नामेंट को सबसे ज्यादा बार जीतने का रिकॉर्ड भी भारतीय टीम के नाम ही है। वहीं अगर बात भारत और पाकिस्तान की करें तो दोनों टीमों के बीच 2013 के बाद से कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गयी है। दोनों टीमें केवल आईसीसी के टूर्नामेंन्ट में ही खेलती नजर आती हैं।