उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बड़ा बयान दिया है। उद्धव ठाकरे ने दिल्ली में हुए दंगो का जिम्मेदार गृहमंत्री अमित शाह को ठहराया है। मुख्यपत्र सामना के जरिये उद्धव ठाकरे ने अमित शाह पर जमकर निशाना साधा। सामना के जरिये गृहमंत्री पर सवाल उठाते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि ‘जब दिल्ली जल रही थी, लोग गुस्से में थे तो गृहमंत्री अमित शाह उस समय क्या कर रहे थे? इसके अलावा सामना में ये भी कहा गया है कि जब दिल्ली, दंगो की आग में जल रही थी तो उस समय भाजपा के नेता नमस्ते-नमस्ते करने अहमदाबाद गए हुए थे।
सामना में दिल्ली दंगो के अलावा अचानक दिल्ली हाई कोर्ट के जस्टिस के तबादले पर भी सवाल खड़े किये गए है। सामना में लिखा गया है ‘देश की राजधानी में जब 38 लोग मारे गए। मृतकों में पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। हिंसा के दौरान आधा मंत्रिमंडल अहमदाबाद में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को सिर्फ नमस्ते, नमस्ते ट्रंप कहने गया था। करीब तीन दिनों बाद पीएम मोदी ने शांति बनाए रखने का आह्वान किया। विधानसभा चुनाव में अमित शाह गृहमंत्री होते हुए भी घर-घर प्रचार का पर्चा बांटते घूम रहे थे लेकिन जब पूरी दिल्ली हिंसा की आग में जल रही थी तब यही गृहमंत्री कहीं दिखाई नहीं दिए। बता दें कि हाल में दिल्ली में हुई हिंसा में करीब 38 लोगों की जान जा चुकी है जबकि 200 से ज्यादा लोग घायल हुए है। इस पूरे मामले की जाँच इस समय एसआईटी की टीम कर रही है।
Image Source: Tweeted by @OfficeofUT