भारतीय हॉकी टीम ने प्रो हॉकी लीग में अपनी वापसी के संकेत दे दिए हैं। इस लीग के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों पिछड़ने के बाद अपने दूसरे ही मुकाबले में टीम इंडिया ने इसी देश के खिलाफ शानदार तरीके से वापसी की और मेहमान टीम को शूटआउट में 3-1 से हराया। दोनों टीमें कलिंगा स्टेडियम में खेले गए मैच में निर्धारित समय तक 2-2 की बराबरी पर थीं जिसके बाद शूटआउट से फैसला हुआ। इस पूरे ही मुकाबले में दोनों ही टीमों ने एक दूसरे के खिलाफ शुरुआत से ही आक्रामक रवैया अपनाए रखा।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रेंट मिटन ने 23वें मिनट और कप्तान एरोन जालेवस्की ने 46वें मिनट में गोल दागे। जबकि भारत को दोनों गोल पेनल्टी कॉर्नर के जरिये मिले। भारत के लिए 60 मिनट के निर्धारित समय में रुपिंदर पाल सिंह ने 25वें मिनट और हरमनप्रीत सिंह ने 27वें मिनट में गोल किये। इस मुकाबले को अपने नाम करने के साथ ही भारतीय टीम को 3 अंको का फायदा हुआ जबकि ऑस्ट्रेलिया को महज़ 1 अंक के साथ संतोष करना पड़ा। गौरतलब है कि प्रो लीग के शुरुआती मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को 4-3 से शिकस्त दी थी। जिसके बाद टीम इंडिया ने बदला लेते हुए इस मुकाबले को अपने नाम किया।
Image Source: Tweeted by @TheHockeyIndia