बांग्लादेश टीम ने अंडर-19 विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराकर फाइनल में अपनी जगह बना ली है। अब अंडर 19 विश्व कप 2020 का फाइनल मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच 9 फरवरी को होगा। गौरतलब है कि भारत ने पहले सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को 10 विकेट से हराकर फाइनल का टिकट अपने नाम किया था। यानी की अब अंडर 19 विश्व कप की सबसे सफल टीम भारत अपने पांचवें खिताब से सिर्फ एक कदम दूर है। इस खिताब को अपने नाम कर भारत क्रिकेट की दुनिया में एक नया इतिहास लिख सकता है।
वहीं अगर बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर सिर्फ 211 रन ही बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने 35 गेंदे शेष रहते ही 6 विकेट से यह मुक़ाबला अपने नाम कर लिया। महमूदुल हसन ने इस अहम मुकाबले में शानदार शतकीय पारी खेली और अपनी टीम को पहली बार अंडर 19 के विश्व कप के फाइनल में एंट्री दिलाई। वहीं अगर भारत की बात करें तो पहले मोहम्मद कैफ (2000), विराट कोहली (2008), उन्मुक्त चंद (2012) और पृथ्वी शॉ (2018) की कप्तानी में चार बार अंडर-19 विश्व कप खिताब जीता चुके हैं।