INDvsNZ:अय्यर के शतक पर भारी पड़ी टेलर की पारी, न्यूजीलैंड ने भारत को 4 विकेट से हराया

0
444

INDvsNZ 2020: हेमिल्टन के मैदान पर भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले को कीवी टीम ने 4 विकेट से अपने नाम कर लिया। इसी के साथ न्यूजीलैंड की टीम ने इस वनडे श्रृंखला में 1-0 से बढ़त भी बना ली है। वहीं अगर इस मुकाबले की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने श्रेयस अय्यर की शानदार शतकीय पारी की बदौलत 50 ओवर में 347/4 का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में न्यूजीलैंड ने ये लक्ष्य 4 विकेट रहते ही हासिल कर लिया। न्यूजीलैंड की तरफ से रॉस टेलर ने नाबाद 109 रनों की पारी खेली। जिसके चलते कीवी टीम ने ये मुकाबला अपने नाम किया।

टीम इंडिया की तरफ से एक बार फिर केएल राहुल ने 64 गेंदों में 88 रनों की नाबाद पारी खेली और अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर पर पहुंचाया। लेकिन टीम इंडिया के गेंदबाज भारत को हार से बचा नहीं पाए। भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने दो विकेट लिए लेकिन 10 ओवर में 84 रन दिए। दूसरी तऱफ शार्दुल ठाकुर भी काफी महंगे साबित हुए। शार्दुल ने 2 विकेट लेकर ने 9 ओवरों में 80 रन दिए। उनके अलावा शमी और बुमराह के हाथ 1-1 सफलता लगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here