U19 वर्ल्ड कपः पाकिस्तान को हराकर अंडर 19 विश्व कप के फाइनल में पहुंचा भारत

0
609

पाकिस्तान को सेमीफाइनल मुकाबले में 10 विकेट से हराकर भारत ने अंडर 19 विश्व कप के फाइनल में जगह बना ली है। मंगलवार को खेले गए इस सेमीफाइनल मुकाबले को जीतने के साथ ही भारत ने रिकॉर्ड 7वीं बार अंडर 19 विश्व कप (U19 World Cup) के फाइनल में जगह बनाई। वहीं टीम इंडिया ने पाकिस्तान को टूर्नामेंट के इतिहास में लगातार चौथी बार हराया। इसी के साथ पाकिस्तान टीम का सफर इस विश्व कप में समाप्त हो गया है। पोश्चफेस्ट्रूम के मैदान पर खेले तए इस मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 43 ओवर में 172 रन बनाए।

(U19 World Cup) जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने ये लक्ष्य बिना कोई विकेट खोए ही हासिल कर लिया। भारत के लिए ओपनर यशस्वी जायसवाल ने नाबाद 105 और दिव्यांश सक्सेना ने नाबाद 59 रन बनाए। दोनों ने पहले विकेट के लिए 176 रन की साझेदारी की। इसी के साथ दोनों ने इस विश्व कप में एक खास उपलब्धी भी हासिल की। बता दें कि इस टूर्नामेंट में ओपनिंग विकेट के लिए यह सबसे बड़ी साझेदारी है। गौतरतब है कि भारत इससे पहले 2018 में अंडर 19 विश्व कप का विजेता रह चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here