Google search engine

-

फिल्म समीक्षाजवानी जानेमन फिल्म रिव्यू: बाप-बेटी के खूबसूरत रिश्ते को...

जवानी जानेमन फिल्म रिव्यू: बाप-बेटी के खूबसूरत रिश्ते को एक बिल्कुल नए अंदाज में दर्शाती है सैफ अली खान और अलाया की ये नई फिल्म

मुख्य कलाकार: सैफ अली खान, अलाया फर्नीचरवाला, तब्बू

निर्देशक: नितिन कक्कड़

संगीत: तनिष्क बागची, केतन सोढा

पिता-बेटी के रिश्तों पर आधारित अभी तक तमाम फिल्में बॉलीवुड में बन चुकी है, जिन्हें दर्शकों की ओर से ढेर सारा प्यार भी मिला है। इस हफ्ते रिलीज़ हुई सैफ अली खान की फिल्म जवानी जानेमन (Jawaani Jaaneman) भी बाप-बेटी के खूबसूरत रिस्तों को दर्शाती है, लेकिन एक बिल्कुल नए अंदाज में। फिल्म पूरी तरह से आज के कल्चर को ध्यान में रखकर बनाई गई है। फिल्म तानाजी द अनसंग वॉरियर के बाद यह सैफ अली खान की साल की दूसरी फिल्म है। फिल्म में पूजा बेदी की बेटी अलाया फर्नीचरवाला भी लीड रोल में हैं। फिल्म का निर्देशन नितिन कक्कड़ ने किया है।

कहानी

फिल्म की कहानी लंदन से शुरू होती है जहां जसविंदर ऊर्फ जैज (सैफ अली खान) एक ब्रोकर का काम करता है। उसकी जिन्दगी का बस एक ही मकसद होता है नाइट क्लब में पार्टी और लड़कियों के साथ अय्याशी करना। वह 40 साल का हो चुका है, लेकिन किसी प्रकार की जिम्मेदारी ना उठानी पड़े इस कारण वह शादी नहीं करना चाहता। जैज के घरवाले उसे शादी के लिए फोर्स करते हैं, लेकिन वह एक आजाद पंछी बनकर ही अपनी लाइफ जीना चाहता है। जैज की ज़िन्दगी में तूफान तब आता है, जब एक 19 साल की लड़की टिया (अलाया फर्नीचरवाला) उसकी लाइफ में आती है।

शुरुआत में जैस टिया के साथ भी फ्लर्ट करने की कोशिश करता है। लेकिन अचानक टिया दावा करती है कि जैज ही उसके पिता हैं। जैज इस बात से साफ इन्कार कर देता है। लेकिन टिया के बार-बार आग्रह करने के बाद जब दोनों की मेडिकल रिपोर्ट की जांच होती है, तो यह साफ हो जाता है कि टिया जैज की ही बेटी है। टिया अपने कॉलेज के दोस्तों के साथ एम्सटरडैम जाकर प्रेग्नेंट हो जाती है। यह बात जब जैज को पता चलती है तो वह टिया से पीछा छुड़ाने की कोशिश करता है। क्या जैज टिया से पीछा छुड़ाने में कामयाब हो पाता है? या फिर वह टिया को अपनी बेटी के रूप में स्वीकार करने के लिए राजी हो जाता है? यह जानने के लिए तो आपको सिनेमाघर जाकर फिल्म देखनी पड़ेगी।

एक्टिंग

फिल्म (Jawaani Jaaneman) में सैफ अली खान की एक्टिंग शानदार रही है। एक 40 साल के दिल फेंक और अय्याश किस्म के व्यक्ति के किरदार में वह पूरी तरह सटीक बैठते हैं। लेकिन आज के सिनेमा की सच्चाई की बात करें तो दर्शक ऐसी फिल्मों में आयुष्मान खुराना या कार्तिक आर्यन को देखना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। ऐसे में सैफ अली खान को इस तरह के किरदार में शायद दर्शक एक्सेप्ट ना कर पाएं। फिल्म में टिया का किरदार निभा रही अलाया फर्नीचरवाला की एक्टिंग देख अंदाजा लगाना मुश्किल है कि ये उनकी डेब्यू फिल्म है। अपने रोल मे यकीनन वह आपका दिल जीतने में कामयाब हो जाएगी।

निर्देशन

नितिन कक्कड़ के निर्देशन में बनी यह फिल्म रोमांच से भरपूर है। उन्होंने किरदारों के परिचय में ज्यादा समय ना गंवाते हुए सीधे स्टोरी की ओर ध्यान दिया है। फिल्म का फर्स्ट हाफ काफी एंटरटेनिंग है। सेकेण्ड हाफ में रफ्तार थोड़ी स्लो जरूर हो जाती है, लेकिन कहीं भी दर्शकों को मायूस नहीं होने देती। इस तरह की फिल्मों में दर्शक बेहतरीन गानों की तलाश करते हैं, जिसकी ओर निर्देशक ने शायद ज्यादा ध्यान नहीं दिया। फिल्म का क्लाइमैक्स शानदार है, हालांकि वह थोड़ा प्रीडिक्टिबल भी है।

क्या है फिल्म की खासियत

यह फिल्म (Jawaani Jaaneman) आज के यूथ को ध्यान में रखकर बनाई हुई फिल्म है। हालांकि इस तरह की फिल्मों के लिए सैफ अली खान थोड़े उम्रदराज हो गए हैं और अब दर्शक उन्हें उदयभान सिंह राठौड़ जैसे नेगेटिव किरदार में ज्यादा पसंद करती है। स्ट्रीट डांसर, तानाजी और पंगा जैसी फिल्मों के सामने ये फिल्म कैसा प्रदर्शन कर पाती है ये देखना रोमांचक होगा। इस वीकेंड यदि कुछ चटपटा और ज़ायकेदार देखने का प्लान बना रहे हैं तो यह फिल्म देखी जा सकती है।

spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ताजा ख़बरें

Pulwama Attack Anniversary: पुलवामा हमले को बीते 4 साल, जानें क्या हुआ था आखिर उस दिन

"देखो वीर जवानों अपने खून पे ये इल्जाम ना आए, माँ न कहे कि मेरे बेटे वक्त पड़ा तो काम...

क्या आप जानते हैं दुनिया के सबसे महंगे क्रिकेट बैट के बारे में, 1 करोड़ 20 लाख रूपये है इस बैट की कीमत

अगर आप क्रिकेट के शौकीन है या आपने कभी भी क्रिकेट देखा है तो क्या आप जानते हैं कि...

क्या आप जानते हैं कि हिंदू धर्म में बांस को जलाना क्यों अशुभ माना जाता है, भगवान श्रीकृष्ण से जुड़ी है कहानी

आप सभी जानते हैं कि हिंदू धर्म में बांस को जलाना अशुभ माना जाता है। लेकिन क्या आप इसके...

क्या आप जानते हैं उन 5 गांव के बारे में, जो अगर दुर्योधन ने पांडवों को दिए होते, तो नहीं होता महाभारत का युद्ध

आप सभी जानते हैं कि महाभारत की युद्ध से पहले भगवान श्री कृष्ण शांति दूत बनकर महाराज धृतराष्ट्र के...

You might also likeRELATED
Recommended to you

जवानी जानेमन फिल्म रिव्यू: बाप-बेटी के खूबसूरत रिश्ते को एक बिल्कुल नए अंदाज में दर्शाती है सैफ अली खान और अलाया की ये नई फिल्म मुख्य कलाकार: सैफ अली खान, अलाया फर्नीचरवाला, तब्बू निर्देशक: नितिन कक्कड़ संगीत: तनिष्क बागची, केतन सोढा पिता-बेटी के रिश्तों पर आधारित अभी तक तमाम फिल्में बॉलीवुड में बन चुकी है, जिन्हें दर्शकों की ओर से ढेर सारा प्यार भी मिला है। इस हफ्ते रिलीज़ हुई सैफ अली...