भारत के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज सुशासन सूचकांक 2021 जारी किया है। जिसमें गुजरात को प्रथम, महाराष्ट्र को द्वितीय और गोवा को तृतीय स्थान मिला है। उत्तर प्रदेश के संकेतकों में 8.9 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। सूचकांक के मुताबिक, 20 राज्यों ने वर्ष 2021 के समग्र जीजीआई (GGI) अंकों में सुधार किया है। गुजरात ने 58 संकेतकों के सूचकांक में समग्र रैंकिंग में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है।
इसके मुताबिक, उत्तर प्रदेश ने 2019 से 2021 के बीच जीजीआई संकेतक अंकों में 8.9 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है, जो कि अपने आप में एक उपलब्धि है। वहीं दूसरी तरफ़ जम्मू-कश्मीर के अंकों में इस अवधि के दौरान 3.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। दिल्ली ने केंद्र शासित प्रदेश श्रेणी की समग्र रैंकिंग में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है।
गुजरात ने इन क्षेत्रों में किया बेहतरीन प्रदर्शन
रिपोर्ट के अनुसार गुजरात ने आर्थिक प्रशासन, मानव संसाधन विकास, सार्वजनिक अवसंरचना और सुविधाएं, समाज कल्याण और विकास, न्यायिक और जन सुरक्षा में शानदार प्रदर्शन किया जिसके कारण वह इस लिस्ट में पहले नंबर पर रहा। जबकि महाराष्ट्र ने कृषि और इससे संबंधित क्षेत्रों, मानव संसाधन, सार्वजनिक अवसंरचना और सुविधा, समाज कल्याण और विकास में बेहतर प्रदर्शन किया। गोवा ने कृषि और इससे जुड़े क्षेत्रों, वाणिज्य और उद्योग, सार्वजनिक अवसंरचना और सुविधाएं, आर्थिक प्रशासन, समाज कल्याण और विकास एवं पर्यावरण में बेहतर काम किया।