उत्तर प्रदेश में एक बार फिर 21 लाख अभ्यार्थियों के भविष्य पर ग्रहण लग गया है। भ्रष्टाचार और अनियमितताओं की भेंट चढ़ा प्रशासन यूपी टेट के एग्जाम को सफलतापूर्वक नहीं करा पाया। बताया जा रहा है कि एग्जाम सेंटर में बच्चे एग्जाम पेपर खोल रहे थे और दूसरी तरफ यह खबर आई कि अब एग्जाम को स्थगित कर दिया जाता है। मेरठ एसटीएफ ने शामली से 3 और मेरठ से 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारियों की माने तो शामली में पकड़े गए तीन आरोपी पर्चा खरीदकर अभ्यर्थियों को बेचने के संबंध में आरोपी हैं। मेरठ में पकड़े गए दोनों आरोपी अभ्यर्थी हैं, जिन्होंने लीक पर्चा इस्तेमाल किया है।
आपको बता दें कि मेरठ एसटीएफ की टीम को सूचना मिली थी कि शामली में लीक हुआ पेपर लेकर 3 आरोपी इसे परीक्षार्थियों को बेच रहे है। इस सूचना के बाद रवि, मनीष और धर्मेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनके पास से पर्चा भी बरामद किया गया है। बाकी 2 लोगों की गिरफ्तारी मेरठ से हुई। कंकरखेड़ा क्षेत्र से इन्हें एक परीक्षा केंद्र के बाहर से उठाया गया है। इनसे अभी पूछताछ की जा रही है।
एडमिट कार्ड देकर बिना किराए के घर पहुंचेंगे विद्यार्थी
एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार और प्रमुख सचिव दीपक कुमार ने बताया कि अब तक विभिन्न जिलों से कुल 23 लोग गिरफ्तार किए गए हैं। इसमें 13 प्रयागराज से पकड़े गए हैं। एसटीएफ पूरे मामले की जांच करेगी। जानकारी के मुताबिक कहा जा रहा है कि परीक्षार्थी अपना एडमिट कार्ड दिखाकर रोडवेज की बसों में बिना किराया दी अपने घर पहुंचेंगे। वहीं एडीजी-लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि यह परीक्षा अब अगले महीने आयोजित की जाएगी। हालांकि परीक्षा की तारीख पर अभी फैसला नहीं हुआ है। इसके लिए अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए अब दोबारा फीस नहीं देनी होगी।