हवाई यात्रा को नहीं होने दिया जाएगा महंगा, देश के कोने कोने से शुरू की जाएंगी हवाई यात्राएं

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि जल्द से जल्द भारत के प्रत्येक कोने से हमारी सरकार हवाई यात्रा शुरू करेगी। हम चाहते हैं कि भारत के अंतिम छोर पर खड़े हुए व्यक्ति को भी हवाई यात्रा का लाभ मिले।

0
194

केंद्र सरकार देश के प्रत्येक कोने से हवाई यात्राओं को शुरू करने की कोशिश कर रही है। केंद्र सरकार का कहना है कि हम देश के अंतिम छोर पर खड़े हुए व्यक्ति को भी हवाई यात्रा कराना चाहते हैं। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का कहना है कि जो कंपनियां हवाई यात्रा शुरू करना चाहती हैं सरकार उन्हें पूरी सहायता करेगी। मंत्रालय अन्य देशों में कोरोना की स्थिति को ध्यान में रखते हुए अंतरराष्ट्रीय विमान यात्रा सेवा की सामान्य बहाली पर भी विचार कर रहा है। वहीं, विमान यात्रा सेवा को महंगा होने से बचाने के लिए भी मंत्रालय की तरफ से कवायद की जा रही है।

औद्योगिक संगठन सीआइआइ के कार्यक्रम में नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि देश में हेलीकाप्टर सेवा की सख्त जरूरत है क्योंकि यह देश के अंतिम छोर तक पहुंच सकती है। इस दिशा में हेलीकाप्टर नीति के तहत काम किया जा रहा है। दिल्ली, मुंबई, गुवाहाटी और बेंगलुरु में हेली-हब बनाए जा रहे हैं। निजी कंपनियां हेलीकाप्टर सेवा शुरू कर सकेंगी और उन्हें सरकार की तरफ से सभी प्रकार की मदद दी जाएगी। उत्तर-पूर्व राज्यों में हवाई यात्रा के विस्तार में हेलीकाप्टर सेवा काफी कारगर साबित होगी।

सिंधिया ने कहा कि विमान यात्रा सेवा को महंगा होने से बचाने के लिए उन्होंने 22 राज्यों के मुख्यमंत्रियों को एयर टरबाइन फ्यूल पर लगने वाले वैट को कम करने के लिए पत्र लिखा है। इनमें से सात राज्य व केंद्रशासित प्रदेशों ने अपने-अपने प्रदेशों में एटीएफ पर लगने वाले वैट में कटौती भी कर दी है। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय विमान यात्रा की सामान्य बहाली से पहले अन्य देशों की कोरोना स्थिति को देखना जरूरी होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here