क्या आप जानते हैं कि कोई भी स्मार्टफोन क्यों ब्लास्ट होता है, क्या आपको पता है कि कैसे स्मार्टफोन को ब्लास्ट होने से बचाया जा सकता है

लगातार स्मार्टफोन्स के ब्लास्ट होने की ख़बरें सामने आती रहती हैं। लोगों को डर रहता है कि कहीं उनका मोबाइल ही तो ब्लास्ट नहीं हो जायेगा। आज़ के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि कोई मोबाइल ब्लास्ट क्यों होता है और क्या स्मार्टफोन को ब्लास्ट होने से बचाया जा सकता है।

0
265

आप सभी ने स्मार्टफोंस के ब्लास्ट के बारे में तो सुना ही होगा। आज हम आपको बताने वाले हैं कि कैसे कोई मोबाइल विस्फोट होता है? और किस तरह से किसी भी मोबाइल को ब्लास्ट होने से बचाया जा सकता है? वैसे तो किसी भी मोबाइल के ब्लास्ट होने में बहुत सारे कारण हो सकते हैं। लेकिन आज हम प्रमुख रूप से 3 वजहों के बारे में बात करेंगे। स्मार्टफोन के ब्लास्ट होने का सबसे बड़ी वजह होती है किसी भी स्मार्टफोन में हुआ मैन्युफैक्चरिंग डिफॉल्ट। किसी भी स्मार्टफोन को मैन्युफैक्चर करते समय उसमें किसी भी प्रकार की कोई गलती होती है, तो कोई स्मार्ट फोन ब्लास्ट होता है। कोई भी मोबाइल कंपनी अपने स्मार्टफोन को मार्केट में लाने से पहले उसे चेक अवश्य करती है। आपको बता दें कि स्मार्ट फोन में यूज तार का तापमान सामान्य से ऊपर चला जाता है, तो फिर शॉर्ट सर्किट होता है और बैटरी ब्लास्ट हो जाती है।

इसके अलावा एक ऐसी भी घटना है जिसे जाने अनजाने में हम अंजाम दे ही देते हैं। दरअसल जब भी कभी हम कहीं घूमने जाते हैं या किसी रिलेटिव के घर जाते हैं और हमारा मोबाइल डिस्चार्ज हो जाता है, तो हम किसी दूसरी कंपनी के चार्जर से अपने मोबाइल की बैटरी चार्ज करते हैं। ऐसे में हम अपनी बैटरी को कई तरह के चार्जर से चार्ज करते हैं। जो कि गलत है इसके अलावा ऐसा माना जाता है कि यदि आप थर्ड पार्टी चार्जर का यूज करते हैं तो आपकी मोबाइल की बैटरी कभी भी ब्लास्ट हो सकती है। वहीं यह भी कहा जाता है कि इस स्मार्टफोन में हेवी गेम खेलने से या ऐसे एप्स का उपयोग करने से जिन पर प्रोसेसर पर ज्यादा दबाव पड़ता है, उससे भी मोबाइल ब्लास्ट होने का खतरा बढ़ जाता है।

फोन ब्लास्ट से बचने के लिए क्या करें?

इस लेख को पढ़ने के बाद अब आप यह सोच रहे होंगे कि यदि आप चाहते हैं कि आपका फोन ब्लास्ट ना हो तो आप क्या कर सकते हैं? तो हम आपको जानकारी दे दें कि यदि आप अपना मोबाइल चला रहे हैं और आपकी बैटरी में सूजन आ रही है या पंपिंग साउंड आ रही है तो आप अपने फोन को दूर कर दें। इसके अलावा अपने फोन को कभी भी बहुत ज्यादा समय के लिए चार्जिंग पर ना लगाएं। यदि आप ऐसा करते हैं तो आपके मोबाइल की बैटरी बहुत गर्म हो जाएगी जिससे बैटरी फटने का खतरा बढ़ जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here