जानिए EMI पर कितनी कीमत पर बिक रहे हैं गाय के गोबर से बने दिए, आम के पत्तों की कीमत जान कर भी आप हो जाएंगे हैरान

दीपावली के उत्सव को और भी ज्यादा आसान बनाने के लिए अब ई-कॉमर्स कंपनियों ने गाय के गोबर से बने दिए और कंडे ऑनलाइन उपलब्ध करा दिए हैं। अब आप घर बैठे ऑनलाइन खरीद कर अपनी पूजा कर सकते हैं।

0
302

बहुत सारी ई-कॉमर्स कंपनियां घर का बहुत सारा सामान ऑनलाइन माध्यम से आपके घर पहुंचा देती हैं। जिसमें खाने-पीने का सामान और दैनिक यूज़ की वस्तुएं होती है।  लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स आपकी पूजा में काम आने वाली चीजों को भी आपके घर तक पहुंचा देंगे। जी हां आजकल यही हो रहा है… दिवाली पर दीयों, वंदनवार, पटाखे, मिठाइयां, कैंडल, पूजा सामग्री, घी, तेलजैसी चीजों का उपयोग खूब किया जाता है।  बहुत सारे स्थानों पर गोबर से बने हुए दिए तथा उपले सहजता से उपलब्ध नहीं हो पाते। इस असुविधा को खत्म करने का जिम्मा अब ई-कॉमर्स प्लेटफार्म ने उठा लिया है।

बता दें कि गाय का गोबर, आम के पत्ते, बेल पत्र, कंडे आदि भी घर बैठे ईएमआई पर अब EMI के माध्यम से उपलब्ध हो रहे हैं। आपको बता दें कि अमेजन पर कैश बैक और नो कास्ट ईएमआई ऑफर के साथ गाय के गोबर से बने बेचे जा रहे हैं। 36 दीयों का यह पैक केवल 320 रुपये का है।

गाय के गोबर से बने कंडे भी हैं ऑनलाइन उपलब्ध

आपको बता दें कि amazon.app पर गाय के गोबर से बने कंडे भी बेचे जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि इन कंधों की कीमत ₹100 प्रति 5 पीस है। वहीं इसके ऊपर आपको कुछ और डिस्काउंट नहीं मिल सकता है। आप क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेटबैंकिंग से पेमेंट कर सकते हैं। पूजा पाठ में खूब काम आने वाला आम का पत्ता भी अब ऑनलाइन उपलब्ध हो चुका है। हालांकि यह सभी वस्तुएं गांव देहात में फ्री में मिल जाती हैं। लेकिन अब लोगों को यही वस्तुयें ऑनलाइन खरीदने का ऑप्शन मिल चुका है। फिलहाल यह 249 रुपये MRP वाला आपको 74 फीसद डिस्काउंट के साथ 65 रुपये में मिल रहा है। आपको बता दें कि सुबह आपको आम के पल्लव की आवश्यकता है तो प्राइम मेंबर को 50 रुपये व नॉनमेंबर को 150 रुपये अतिरिक्त पेमेंट करने पर ये आम के पवित्र पत्ते उपलब्ध हो जायँगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here