शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स से जुड़े एक मामले में जेल भेज दिया गया है। सोशल मीडिया पर आर्यन खान की गिरफ्तारी को लेकर तरह तरह से प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है। बहुत सारे लोग इस मामले को लेकर शाहरुख खान तथा उनके बेटे आर्यन खान दोनों को जिम्मेदार बता रहे हैं। तो बहुत सारे लोग आर्यन खान का सपोर्ट भी कर रहे हैं। सपोर्ट करने वाले इन लोगों रितिक रोशन का नाम भी शामिल हो चुका है। ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने आर्यन खान की एक तस्वीर शेयर करने के साथ लिखा, ‘मेरे प्रिय आर्यन, जीवन एक अनोखा सफर है….यह शानदार है क्योंकि ये अनिश्चितताओं से भरा हुआ है। यह इसलिए भी शानदार है क्योंकि यह आपको अचानक से झटके देता है, लेकिन याद रखो कि भगवान दयालु हैं… वह केवल मजबूत लोगों को ही परेशानियां और चुनौतियां देता हैं। तुम जानते हो कि भगवान ने तुम्हें इसके लिए सिर्फ इसलिए चुना ताकि तुम ये दबाव झेलना सीख सको… मैं मानता हूं कि तुम्हें ये महसूस भी हो रहा होगा…गुस्सा, कन्फ्यूजन और असहायपन, ये सब तुम्हारे अंदर के हीरो को बाहर निकालने के लिए जरूरी हैं। याद रखना यही सब चीजें तुम्हारे अंदर की अच्छी चीजों (दयालुता, प्यार, कंपैशन) को भी जला देंगी। तुम खुद इस तपस्या में जलो, लेकिन एक लिमिट तक, गलतियां, जीत, सफलता ये सब समान ही हैं… बस तुम्हें इतना समझना है कि तुम्हें किस चीज को अपने साथ रखना है और किसे बाहर फेंकना है।’
Hrithik रोशन के इस पोस्ट को लेकर अब सोशल मीडिया के यूजर्स भड़क गए हैं और ऋतिक को नसीहतें देने लगे हैं। वहीं दूसरी तरफ Hrithik की प्रतिक्रिया पर कंगना रनौत ने भी अपना पक्ष रख दिया है।
Kangana Ranaut ने लगाई Hrithik Roshan को लताड़
ऋतिक को जवाब देते हुए कंगना ने लिखा- अब सभी माफिया पप्पू आर्यन के बचाव में आ रहे हैं। हम गलती करते हैं लेकिन इसे बढ़ावा नहीं देना चाहिए। मुझे पता है इससे उसको चीजें समझ आएंगी। मैं पूरी उम्मीद करती हूं कि वह इससे सीखेगा और बेहतर बन सकेगा। जब कोई नाजुक स्थिति में हो तो इस बारे में बात न बनाया जाए क्योंकि वह पहले से ही खराब महसूस कर रहे होते हैं।
ऋतिक ने दी Aryan khan को जिंदगी की सीख
ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने आगे लिखा, ‘मैं तुम्हें बचपन से जानता हूं, जो भी तुम अनुभव करो…ये सब गिफ्ट हैं… मेरा विश्वास करो, जब कभी तुम इन सब मामलों को एक साथ देखोगे, मैं तुमसे वादा करता हूं कि तुम्हें सब समझ आ जाएगा। शांत रहो, चीजों को अच्छे से परखो। ये पल तुम्हारे आने वाले कल को डिसाइड करेंगे और तुम्हारा कल बहुत ही उज्ज्वल होगा….हालांकि, इसके लिए तुम्हें अंधेरे से गुजरना पड़ेगा…जिंदगी में अपने अंदर से आने वाली रोशनी पर भरोसा करो। तुमसे बेहद प्यार करता हूं।’