लंबे समय तक देश की अव्यवस्थाओं के चलते देश के एक बड़े समाज को मुख्यधारा में आने से रोका गया। लेकिन लगातार बदलते समय ने अब उन सभी को स्वीकार कर लिया है। कोरोना संक्रमण के दौरान जब सारी व्यवस्थाएं फेल हो गई, तब इसका असर ट्रांसजेंडर्स पर भी पड़ा। जो लोग शादी तथा उत्सवों पर लोगों को बधाइयां दे कर अपना पेट पालते थे उन लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया। ऐसे में अब एक अच्छी खबर उन सभी लोगों के लिए और भारतवर्ष के लिए आ रही है कि दिल्ली एनसीआर के गाजियाबाद में एक ऐसा सैलून खोला गया है जहां पर केवल ट्रांसजेंडर कमेटी के लोग ही काम कर पाएंगे। यानी कि कल तक जो हाथ आपको चौराहों पर रोक कर पैसे के लिए उठते थे जो हाथ आपको दुआएं देने के लिए उठते थे। उन्हीं हाथों से अब आपको सजाया जाएगा आपकी शक्ल सवारी जाएगी।
आपको बता दें इस सैलून को संयुक्त राष्ट्र के Joint United Nations Programme on HIV/AIDS के Solidarity Fund के तहत शुरू किया गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस सैलून का नाम ‘द ब्यूटी स्टाइल एंड सैलून’ है। किन्नर अखाड़ा की अध्यक्ष लक्ष्मी त्रिपाठी भी इस सैलून के उद्घाटन के दौरान पहुंचने और उन्होंने बताया कि इंदौर की रहने वाली उन्नति सिंह के नेतृत्व में इन सभी ट्रांसजेंडर्स को ट्रेनिंग दी गई है। आपको बता दें उन्नति सिंह उन्नति एजुकेशनललक्ष्मी ने बताया है कि पिछले दो से ढाई महीनों में पांच से छह ट्रांसजेंडर को सारी टेक्निकल ट्रेनिंग दी गई है।