Google search engine

-

फिल्म समीक्षास्ट्रीट डांसर 3 डी फिल्म रिव्यू: दमदार डांस परफोर्मेंस...

स्ट्रीट डांसर 3 डी फिल्म रिव्यू: दमदार डांस परफोर्मेंस जीत लेगी आपका दिल लेकिन कमजोर स्टोरी लाइन कर सकती है थोड़ा निराश

मुख्य कलाकार: श्रद्धा कपूर, वरूण धवन, नोरा फतेही, प्रभूदेवा

निर्देशक: रेमो डिसूजा

संगीत: सचिन-जिगर, तनिष्क बागची

फिल्म एबीसीडी और एबीसीडी 2 के बाद रेमो डीसूजा एक बार फिर डांस पर आधारित फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ (Street Dancer 3D) लेकर पेश हुए हैं। इस फिल्म को रेमो की पिछली दो फिल्मों की सीक्वल कहना गलत नहीं होगा। लेकिन यह फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरने मे नाकाम होती नजर आ रही है। फिल्म में वरूण धवन, श्रद्धा कपूर, प्रभूदेवा और नोरा फतेही लीड रोल में नजर आएंगे। रेमो डिसूजा शायद ये बात जानते थे कि केवल डांस और आइटम नंबर के दम पर दर्शकों का दिल जीतना मुश्किल है, इसलिए उन्होंने फिल्म के जरिए कई सामाजिक मुद्दे उठाने की भी कोशिश की है।

कहानी

फिल्म की कहानी लंदन से शुरू होती है, जहां सहज (वरूण धवन) भारत से ढेर सारा पैसा इकट्ठा कर स्ट्रीट डांसर (Street Dancer 3D) नाम का एक डांस ग्रुप बनाता है। सहज अपने बड़े भाई का सपना पूरा करने के लिए डांस बैटल का खिताब जीतना चाहता है। इस खिताब को जीतने के लिए दुनिया भर की टीमें लंदन पहुंचती हैं। इनायत (श्रद्धा कपूर) एक पाकिस्तानी डांसर होती हैं और वह भी अपना डांस ग्रुप रूल ब्रेकर्स के साथ लंदन पहुंचती हैं। ये दोनों ग्रुप एक-दूसरे के चिर-प्रतिद्वंदि होते हैं और एक-दूसरे को नीचा दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ते।

सहज की गर्लफ्रैंड मिया (नोरा फतेही) भी लंदन में एक डांस ग्रुप राइट रॉयल्स चलाती हैं और इस ग्रुप के सभी मेंबर्स बेहतरीन डांसर्स होते हैं। तीनों डांस ग्रुप डांस बैटल का खिताब जीतने के लिए कड़ी मेहनत में जुट जाते हैं। इसी बीच सहज और इनायत की मुलाकात एक नाइट क्लब में राम प्रसाद (प्रभूदेवा) से होती है। राम प्रसाद चाहता है कि इंडिया और पाकिस्तान के डांस ग्रुप साथ में इस प्रतियागिता में भाग लेकर खिताब जीतें। क्या स्ट्रीट डांसर्स का ग्रुप डांस बैटल का खिताब जीतने में कामयाब हो पाता है? यह तो आपको थियेटर जाकर ही पता चल पाएगा।

निर्देशन

रेमो डिसूजा के निर्देशन मे बनी इस फिल्म (Street Dancer 3D) में एक अच्छी स्टोरी लाइन की कमी दिख रही है। इंटरवल तक तो आप यही सोचते रह जाएंगे कि आखिर फिल्म कब शुरू होगी। फिल्म में संवाद से ज्यादा डांस नंबर्स को जगह दी गई है। इसके अलावा फिल्म में देशभक्ति, अप्रवासी जैसे सामाजिक मुद्दों को जबरदस्ती घुसाने की कोशिश की गई है। यह फिल्म 3 डी में रिलीज़ हुई है, जबकि ऐसी फिल्मों में 3 डी इफेक्ट्स डालने की कोई खास जरूरत नहीं होती। हालांकि फिल्म में सभी कलाकारों की डांस परफोर्मेंस काबिले तारीफ है। डांस के शौकीन लोगों को प्रभावित करने में यह फिल्म कामयाब हो सकती है।

एक्टिंग

पूरी फिल्म में केवल श्रद्धा और वरूण की एक्टिंग पर ही फोकस किया गया है। फिल्म के अन्य कलाकार तो जैसे कहीं दबे ही रह गए हैं। वरूण की डांस परफोर्मेंस कमाल की रही है। इस तरह के डांस नंबर्स अभी तक बॉलीवुड की फिल्मों में देखने को नहीं मिले हैं। वहीं श्रद्धा की भी बेहतरीन डांस स्किल्स आपको फिल्म में देखने को मिलेगी। नोरा फतेही को जितना स्क्रीन स्पेस दिया गया है, उतने में ही वह दर्शको को अपनी ओर आकर्षित करने मे सफल हो जाती हैं। उनके आइटम सोंग ‘गर्मी’ के दौरान आप पलकें भी नहीं झपका पाएंगे। इसके अलावा प्रभूदेवा का डांस नंबर ‘मुकाबला’ भी दर्शकों को पसंद आ रहा है।

क्या है फिल्म की खासियत

फिल्म (Street Dancer 3D) सभी कलाकारों ने बेहतरीन एक्टिंग की है। लेकिन कमजोर कहानी और बेअसर संवाद दर्शकों के ऊपर अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे हैं। फिल्म में इतने ज्यादा डांस नंबर्स डाल दिए गए हैं कि इसे एक फिल्म ना कहकर ढाई घंटे के डांस शो का नाम दिया जा सकता है। फिल्म की लंबाई भी कहीं ना कहीं दर्शकों को परेशान कर रही है। अगर आप डांस के शौकीन हैं और 2 घंटे केवल डांस देखकर अपना मनोरंजन करना चाहते हैं तो यह फिल्म देखने जा सकते हैं। अगर आप किसी नयेपन की तलाश में यह फिल्म देखने जा रहे हैं तो आपको निराश होना पड़ सकता है।

Image Source: Tweeted by @Varun_dvn

spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ताजा ख़बरें

Pulwama Attack Anniversary: पुलवामा हमले को बीते 4 साल, जानें क्या हुआ था आखिर उस दिन

"देखो वीर जवानों अपने खून पे ये इल्जाम ना आए, माँ न कहे कि मेरे बेटे वक्त पड़ा तो काम...

क्या आप जानते हैं दुनिया के सबसे महंगे क्रिकेट बैट के बारे में, 1 करोड़ 20 लाख रूपये है इस बैट की कीमत

अगर आप क्रिकेट के शौकीन है या आपने कभी भी क्रिकेट देखा है तो क्या आप जानते हैं कि...

क्या आप जानते हैं कि हिंदू धर्म में बांस को जलाना क्यों अशुभ माना जाता है, भगवान श्रीकृष्ण से जुड़ी है कहानी

आप सभी जानते हैं कि हिंदू धर्म में बांस को जलाना अशुभ माना जाता है। लेकिन क्या आप इसके...

क्या आप जानते हैं उन 5 गांव के बारे में, जो अगर दुर्योधन ने पांडवों को दिए होते, तो नहीं होता महाभारत का युद्ध

आप सभी जानते हैं कि महाभारत की युद्ध से पहले भगवान श्री कृष्ण शांति दूत बनकर महाराज धृतराष्ट्र के...

You might also likeRELATED
Recommended to you

स्ट्रीट डांसर 3 डी फिल्म रिव्यू: दमदार डांस परफोर्मेंस जीत लेगी आपका दिल लेकिन कमजोर स्टोरी लाइन कर सकती है थोड़ा निराश मुख्य कलाकार: श्रद्धा कपूर, वरूण धवन, नोरा फतेही, प्रभूदेवा निर्देशक: रेमो डिसूजा संगीत: सचिन-जिगर, तनिष्क बागची फिल्म एबीसीडी और एबीसीडी 2 के बाद रेमो डीसूजा एक बार फिर डांस पर आधारित फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ (Street Dancer 3D) लेकर पेश हुए हैं। इस फिल्म को रेमो की...