अमेरिकी दूतावास पर फिर दागे गए रॉकेट

0
259
प्रतीकात्मक चित्र

बग़दाद | ईरान के सैन्य शीर्ष कमांडर कासिम सुलेमानी के मारे जाने के बाद से अब तक अमेरिका और ईराक के बीच तनाव कम होने का आसार नहीं दिख रहा है। पिछले कुछ दिनों से दोनों देशों के बीच शान्ति देखने को मिल रही थी, लेकिन अब फिर से अमेरिकी दूतावास के नज़दीक रॉकेट दागे जाने की ख़बर सुनने में आ रही है। ईराक की राजधानी बगदाद में अमेरिकी दूतावास के नजदीक दो रॉकेट (rockets) दागे जाने की जानकारी सामने आई है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार दोनों रॉकेट बगदाद के हाई सिक्योरिटी एरिया कहे जाने वाले दूतवास के नजदीक आकर गिरे हैं। हालाँकि अभी तक इन हमलों में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पहले ही ईरान से कह चुके हैं कि वह युद्ध (rockets) के पक्ष में नहीं हैं लेकिन अगर ईरान ने किसी भी अमेरिकी नागरिक या उनकी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहना होगा। इसके ज़वाब में ईरानी मंत्रियों ने भी कहा कि वह भी युद्ध नहीं चाहते लेकिन अपनी आत्मरक्षा में हर मुमकिन जवाब जरूर देंगे। इसके बाद भी ईरान ने मिसाइल अटैक में गलती से यूक्रेन के एक यात्री प्लेन को मार गिराया जिसमें सवार 176 लोगों की मौत हो गयी थी। हालाँकि ईरान ने इसे मानवीय चूक बताया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here