INDvsNZ: न्यूजीलैंड दौरे पर मिलेगी भारत को कड़ी चुनौती, यहाँ देखें इस दौरे का पूरा शेड्यूल

0
393

साल 2019 की तरह 2020 भी अभी तक भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और टीम इंडिया के लिए बेहद शानदार रहा है। साल के शुरुआत में पहले श्रीलंका को टी-20 और फिर ऑस्ट्रेलिया को वनडे में 2-1 से शिकस्त देकर भारतीय टीम ने अपने इरादे स्पष्ट कर दिए हैं। ऑस्ट्रेलिया को वनडे में हराकर टीम इंडिया ने 2020 का पहला पड़ाव पार कर लिया है। अब भारत के सामने एक और कठिन चुनौती आने वाली है। 24 जनवरी से टीम इंडिया के न्यूजीलैंड दौरे की शुरुआत होने जा रही है। इस दौरे पर टीम इंडिया को टी-20, वनडे और टेस्ट श्रृंखला (test series) खेलनी है।

2020 में ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टी-20 विश्व कप का आयोजन होगा। जिसे देखते हुए भारतीय टीम का ये दौरा अहम माना जा रहा है। न्यूजीलैंड की धरती पर भारत 5 मैचों की टी-20 श्रृंखला खेलेगा। यहीं से आने वाले टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम की तैयारियों का आंकलन किया जा सकेगा। भारतीय टीम का न्यूजीलैंड दौरा काफी लंबा चलने वाला है। 5 मैचों की टी-20 सीरीज के बाद भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे और 2 मैचों की टेस्ट शृंखला (test series) भी खेली जाएगी। इस दौरे की शुरुआत 24 जनवरी से होगी जबकि आखिरी मुकाबला 4 मार्च तक खेला जाएगा।

यहाँ देखें पूरा शेड्यूल

टी-20 सीरीज

पहला टी-20 मैच: 24 जनवरी (ऑकलैंड)
दूसरा टी-20 मैच: 26 जनवरी (ऑकलैंड)
तीसरा टी-20 मैच: 29 जनवरी (हैमिल्टन)
चौथा टी-20 मैच: 31 जनवरी (वेलिंग्टन)
पांचवा टी-20 मैच: 2 फरवरी (माउंट मौंगानुई)

वनडे सीरीज

पहला वनडे: 5 फरवरी (हेमिल्टन)
दूसरा वनडे: 8 फरवरी (ऑकलैंड)
तीसरा वनडे: 11 फरवरी (माउंट मौंगानुई)

टेस्ट सीरीज

पहला टेस्ट: 21-25 फरवरी (वेलिंग्टन)
दूसरा टेस्ट: 29-4 मार्च (क्राइस्टचर्च)

Image Source: Tweeted by @imVkohli

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here