बेंगलुरु के मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला खेला गया जिसे भारतीय टीम ने 7 विकेट से अपने नाम किया। बेंगलुरु के मैदान पर कंगारुओं को शिकस्त देने के साथ भारत ने ये श्रृंखला 2-1 से अपने नाम की। बता दें कि तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीता था। इसके बाद दूसरे वनडे में भारत ने मेहमान टीम को 36 रनों से मात देकर शानदार वापसी की थी। वहीं अगर इस मुकाबले की बात करें तो बेंगलुरु में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 286 रन बनाए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की शतकीय पारी के दम पर ये लक्ष्य 3 विकेट खो कर 47.3 ओवर में ही हासिल कर लिया। भारत के लिए सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 119 और कप्तान विराट कोहली ने 89 रनों की पारी खेली। जबकि श्रेयस अय्यर 35 गेंदों पर छह चौकों और एक छक्के की मदद से 44 रन बनाकर नाबाद लौटे। गेंदबाज़ी की बात करें तो भारत की तरफ से मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किए।