अजीब दस्तान है ये- चिंपैंजी के प्यार में पड़ी महिला, चिड़ियाघरवालों ने कर दी एंट्री बैन

दुनिया में प्यार की बहुत सारी दास्ताने सामने आती है। लेकिन एक ऐसी भी दास्तां सामने आई है जहां एक महिला को चिंपैंजी से और एक चिंपैंजी को एक महिला से प्यार हो गया है। इस प्यार को रोकने के लिए जू के प्रशासन को उस महिला की एंट्री भी बैन करनी पड़ी है।

0
935
सांकेतिक चित्र

आपने दुनिया में विभिन्न तरह से और विभिन्न में प्राणियों को प्यार करने वाले लोगों के बारे में सुना होगा। आपने डॉग लवर्स के बारे में सुना होगा आपने कैट लवर्स के बारे में सुना होगा। आपने प्रेमी प्रेमिका और वर्ड से प्यार करने वाले लोगों के बारे में सुना होगा। लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि कोई महिला किसी चिंपैंजी से भी प्यार कर सकती है। जी हां आज के दौर में जहां प्रेम को जीवन का एकमात्र उद्देश्य मान लिया गया है उस समय में एक महिला एक चिंपैंजी को अपना दिल दे बैठी है।दरअसल यह मामला बेल्जियम के चिड़ियाघर का है जहां पर एडिटिमरमैंस नाम की एक महिला अक्सर चिड़ियाघर में चिम्पेंजी से मिलने आती थी। एडी पिछले 4 सालों से लगातार सीता नाम के चिंपैंजी से मिलने आती रही।

महिला का कहना है कि उसे चिंपैंजी से प्यार है इसीलिए वह है उससे हमेशा मिलने आती है और मिलने आती रहेगी। जू में काम करने वाले लोगों का कहना है कि दोनों एक दूसरे को इशारों ही इशारों में अपनी बातें कहा करते थे। और कई बार फ्लाइंग किस भी करते थे। अपने समूह के एक प्राणी द्वारा इस तरह की हरकतें देख अन्य चिंपैंजी चीता नामक चिंपैंजी से दूरी बनाने लगे थे। इसीलिए जू के लोगों ने उस महिला की एंट्री ही बन कर दी है। ज़ू के प्रशासन का कहना है कि इस तरह की हरकतों से चिंपैंजी पर गलत असर पड़ रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here