पाकिस्तान की कंगाली की खबर किसी से भी छुपी नहीं है। किस तरह से हमारा पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान दूसरे देशों की उधारी के तले सांस ले रहा है यह सबको पता है। इसी कंगाली के कारण पाकिस्तान ने यह निर्णय लिया है कि अब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के आवास को किराए पर चढ़ाया जाएगा। खबरों के अनुसार कैबिनेट ने फैसला लिया है कि प्रधानमंत्री आवास को सांस्कृतिक, फैशन, शैक्षिक तथा अन्य कार्यक्रमों के आयोजन हेतु किराए पर दिया जाएगा। देश की सत्तारूढ़ पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने अगस्त 2019 में पीएम हाउस को यूनिवर्सिटी में बदलने की घोषणा की थी। जिसके बाद प्रधानमंत्री इमरान खान घर को खाली कर अपने निज आवास में रहने चले गए थे, लेकिन अब प्रधानमंत्री आवास को विश्वविद्यालय में नहीं बदला जाएगा।
सामा टीवी के अनुसार सरकार के इस फैसले का क्रियान्वयन करने के लिए दो समितियों का गठन किया गया है। वो यह सुनिश्चित करेंगी कि, आयोजनों के दौरान पीएम हाउस के अनुशासन और मर्यादा का पूरा ख्याल रखा जाए। वहीं, स्थानीय मीडिया के अनुसार, मंत्रिमंडल बैठक का आयोजन कर पीएम हाउस भवन से राजस्व जुटाने के अन्य तरीकों पर भी चर्चा करेगा। जानकारी के अनुसार यह कहा जा रहा है कि आवास का सभागार, दो अतिथि विंग और एक लॉन को किराए पर दिए जा सकते हैं। इसके अलावा उच्च स्तरीय राजनयिक कार्यक्रम और अंतरराष्ट्रीय सेमिनारों के आयोजन के लिए भी इस प्रधानमंत्री आवास के परिसर का प्रयोग किया जा सकेगा।