वर्तमान में ओलंपिक खेलों का दौर जारी है। इन खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी अपने साथ-साथ अपने राष्ट्र का नाम भी ऊंचा कर रहे हैं। इन्हीं खिलाड़ियों में एक नाम शामिल है मीराबाई चानू का, जिनका संबंध सीधे तौर पर भारत से है। वह हाल ही में महिला भारोत्तोलन 49 किलोग्राम वर्ग में रजत पदक जीतकर भारत लौटी हैं। इस समय उनका एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें वह अपने घर मणिपुर में जमीन पर बैठकर खाना खा रही हैं।
इस फोटो को देखकर प्रसिद्ध एक्टर आर माधवन ने भी अलग प्रतिक्रिया दी है। माधवन ने फोटो को रीट्वीट करते हुए लिखा, “अरे यह सच नहीं हो सकता। मेरे पास शब्द कम पड़ रहे हैं।” मीराबाई ने अपने घर से एक ताजा तस्वीर भी साझा की, फोटो के कैप्शन में लिखा- “वह मुस्कान जब आप आखिरकार 2 साल बाद घर का खाना खाते हैं,”
Hey this cannot be true. I am at a complete loss of words. https://t.co/4H7IPK95J7
— Ranganathan Madhavan (@ActorMadhavan) July 29, 2021
अपनी बड़ी जीत के बाद मीराबाई ने मीडिया से कहा था कि सबसे पहले वह कुछ पिज्जा खाना चाहती हैं। तब से, पिज्जा चेन डोमिनोज ने चानू को जीवन भर मुफ्त पिज्जा देने का वादा किया है, जबकि मल्टीप्लेक्स चेन आईनॉक्स ने बुधवार को कहा कि देश को गर्व महसूस कराने वाली मीराबाई को कभी भी एक और मूवी टिकट के लिए भुगतान नहीं करना पड़ेगा। आपको बता दें कि चानू मंगलवार को अपने गृहनगर इंफाल लौटीं और अब अपने परिवार के साथ समय बिता रही हैं।