कैमरों की चकाचौंध से दूर टीवी इंडस्ट्री को छोड़कर अब खेती किसानी कर रहे हैं ये सितारे

बॉलीवुड के कुछ ऐसे भी स्टार हैं जो अब टीवी इंडस्ट्री को छोड़ चुके हैं और अपने गांव में किसानी कर रहे हैं। आज के इस लेख में हम आपको उन्हीं अभिनेताओं तथा अभिनेत्रियों के बारे में बताएंगे।

0
690

बॉलीवुड तथा टीवी इंडस्ट्री में काम करने वाले बहुत सारे अभिनेता अभिनेत्री कुछ समय के पश्चात या तो राजनीति में चले जाते हैं या फिर अपना बिजनेस खोल लेते हैं। बहुत सारे लोगों को ऐसा भी देखा गया है कि वे अपने प्रोडक्शन हाउस खोल कर खुद की सैलरी बनाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बहुत सारे अभिनेता इस देश में ऐसे भी हैं जो बॉलीवुड की चकाचौंध से दूर खेती कर रहे हैं।आज के इस लेख में हम आपको उन अभिनेताओं तथा अभिनेत्रियों के बारे में बताएंगे जो फिलहाल टीवी इंडस्ट्री में काम नहीं करते लेकिन अपने खेतों में काम कर अपने क्षेत्र वासियों का साथ निभाते हैं।

आशीष शर्मा ( सिया के राम)

टीवी पर भगवान राम का किरदार निभाकर मशहूर होने वाले एक्टर आशीष शर्मा ने एक्टिंग के साथ खेती करने का भी फैसला किया और राजस्थान स्थित अपने गांव पहुंच गए। ‘सिया के राम’ और ‘रंगरसिया’ जैसे टीवी शो में नजर आ चुके आशीष मानते हैं कि कोरोना महामारी के कारण अब वह जिंदगी कि असली खुशियों का आनंद उठा रहे हैं। हाल ही में अभिनेता ने एक इंटरव्यू दौरान बताया, ‘इस माहामारी ने हमें जीवन के सभी सुखों और खुशियों को एक बार फिर से संजोना सिखाया। हम इन चीजों को पूरी तरह से भूल गए थे। इस कठिन वक्त ने हम सभी को एक बार अपने अन्दर झांककर ये सोचने का मौका दिया कि हमें जीवन से क्या चाहिए। इस दौरान सभी ने सीखा कि कम सुविधाओं में कैसे छोटी-छोटी चीज़ें हमारे जीवन को और भी खूबसूरत बनाती हैं। इसी दौरान जब मैंने राजस्थान में सवाई माधोपुर के पास अपने गांव थानेरा का दौरा किया। तब मुझे अहसास हुआ कि ‘मां प्रकृति के करीब’ रहना चाहता हूं।’

धर्मेंद्र

लगभग 85 वर्ष की आयु पर पहुंचने वाले बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता धर्मेंद्र जिंदगी के इस दौर में अपनी दोनों पत्नियों से दूर रहते हैं। कहने को धर्मेंद के दो भरेपूरे परिवार हैं। बेटे सनी देओल और बॉबी देओल अपने परिवारों और मां के साथ जुहू स्थित बंगले में रहते हैं। तो वहीं, दूसरी पत्नी हेमा मालिनी भी जुहू में ही उनके बंगले से कुछ मीटर की दूरी पर ही दूसरे बंगले में रहते हैं। इस समय धर्मेंद्र पशुपालन और खेती वाड़ी में ही ध्यान देते हैं। उनका विशाल फार्महाउस 100 एकड़ में फैला है। जहां पर अलग-अलग किस्मों के फलों और सब्जियों की ऑर्गेनिक खेती की जाती है। उन्होने अपने फार्महाउस में कई भैंसे और गाय भी पाली हुई हैं। इसके साथ उन्होने अपने साथ एक पेट डॉग भी रखा हुआ है।  धर्मेंद्र ने अपने फार्म में बत्तखें भी पाली हुई हैं। और उनके साथ मस्ती भी करते हैं।

जूही चावला

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री जूही चावला इस समय किसी फिल्म या रियलिटी शो में तो नजर नहीं आती लेकिन सोशल मीडिया के जरिए अपने प्रशंसकों से जुड़ी रहती हैं। इस अभिनेत्री का नाम भी उस लिस्ट में शामिल होता है जो फिल्मी सितारे आज खेतीवाड़ी कर रहे हैं। कुछ समय पहले ही उन्होंने एक फोटो शेयर किया था जिसमें में एक कुर्सी पर बैठी थी और चारों और आम के पेड़ थे। तस्वीर के साथ-साथ जूही ने एक मजेदार कैप्शन भी लिखा है। उन्होंने लिखा, “वाडा फार्म पर मेरा नया ऑफिस। फुली एयर कंडिशन और ऑक्सीजन से भरपूर। साथ ही नए गौशाला, स्टाफ क्वार्टर और अधिक फल वाले पेड़ों को लगाने की योजना भी बना रहे हैं।”
एक इंटरव्यू के दौरान जूही ने बताया था कि ‘मेरे किसान पिता ने 20 एकड़ जमीन वाडा में खरीदी थी। जब उन्होंने खेती योग्य जमीन में इन्वेस्ट किया तब मैं फिल्मों में काफी व्यस्त थी और मेरे पास इस पर ध्यान देने के लिए समय भी नहीं था। उनकी मृत्यु के बाद मैंने इस पर ध्यान देना शुरू किया।’

View this post on Instagram

A post shared by Juhi Chawla (@iamjuhichawla)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here