लखनऊ में गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण हेतु की जाएगी मोबाइल वैन की व्यवस्था, जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

पूरे देश में इस समय तेजी के साथ वैक्सीनेशन का अभियान चल रहा है। इसी के तहत लखनऊ के जिलाधिकारी ने गर्भवतियों को टीकाकरण के लिए वैन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

0
516
सांकेतिक चित्र

भारत में इस समय वैक्सीनेशन का अभियान चल रहा है। करोड़ों की संख्या में लोगों को वैक्सीन लग गई है। और लगातार रजिस्ट्रेशन के माध्यम से लोग टीका लगवा भी रहे हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि लखनऊ के जिलाधिकारी ने गर्भवती महिलाओं को टीका लगाने के लिए वैन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम, राष्ट्रीय अंधता नियंत्रण कार्यक्रम, राष्ट्रीय कुष्ठ रोग उन्मूलन कार्यक्रम सहित सभी स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। इसके साथ ही अगस्त में आयोजित होने वाले विभिन्न स्वास्थ्य अभियानों एवं गतिविधियों की तैयारियों का जायजा लिया गया।

जिलाधिकारी ने बताया कि कोरोना से बचाव का एकमात्र हथियार कोविड टीकाकरण है। हमें अधिक से अधिक लोगों को जागरूक कर कोविड टीकाकरण कराना होगा। वहीं, उन्होंने निर्देश दिया कि ज्यादा से ज्यादा गर्भवतियों को वैक्सीन लगाई जाए। अगर जरूरत पड़े तो गर्भवतियों को उनके घर से टीकाकरण केंद्र तक लाने के लिए मोबाइल वैन की सुविधा शुरू की जाए। डीएम ने कहा कि 28 जुलाई से एक माह तक चलने वाले बाल स्वास्थ्य पोषण माह (बीएसपीएम) के दौरान अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि नौ माह से पांच वर्ष तक की आयु के चिह्नित बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाई जाए। और नियमित टीकाकरण कार्यक्रम में तेजी लाए जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here