भारतीय क्रिकेट टीम में बड़े बदलाव होने के आसार दिखाई दे रहे हैं। कहा जा रहा है कि कप्तान शिखर धवन टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में आज बदलाव कर सकते हैं और दूसरे नए खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं। ओपनर पृथ्वी शॉ और ईशान किशन को आराम दिया जा सकता है। आज तक की रिपोर्ट के अनुसार यह कहा गया है कि देवदत्त पडिक्कल और ऋतुराज गायकवाड़ में से किसी एक को आज प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है। धवन और टीम मैनेजमेंट संजू सैमसन पर भी विचार किया जा सकता है हालांकि, आज के मुकाबले में ऑलराउंडर दीपक चहर से टीम काफी उम्मीद लगा रही है। श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाने वाले दीपक चाहर ने 2 विकेट झटकने के साथ ही नाबाद 69 रनों की मैच विनिंग पारी खेली थी।
ड्रीम इलेवन टीम (संभावित प्लेइंग इलेवन)
शिखर धवन (कप्तान)
देवदत्त पडिक्कल
सूर्यकुमार यादव
मनीष पांडे
संजू सैमसन (विकेटकीपर)
हार्दिक पंड्या
क्रुणाल पंड्या
कृष्णप्पा गौतम
युजवेंद्र चहल
दीपक चाहर
भुवनेश्वर कुमार
श्रीलंका की संभावित प्लेइंग इलेवन
अविष्का फर्नांडो
मिनोड भानुका
भानुका राजपक्षे
धनंजय डिसिल्वा (उपकप्तान)
चरित असलंका
दासुन शनाका (कप्तान)
वनिन्दु हसरंगा
चमिका करुणारत्ने
दुष्मंथा चमीरा
लक्षण संदाकन
कासुन रजिता
टीमें इस प्रकार हैं –
भारत: शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडिक्कल, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, नीतीश राणा, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, कृष्णप्पा गौतम, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, राहुल चाहर, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, चेतन सकारिया, नवदीप सैनी।
श्रीलंका: दासुन शनाका (कप्तान), धनंजय डिसिल्वा (उपकप्तान), अविष्का फर्नांडो, भानुका राजपक्षे, पथुम निसंका, चरित असलंका, वनिन्दु हसरंगा, आशेन बंडारा, मिनोड भानुका, लाहिरु उदारा, रमेश मेंडिस, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, लक्षण संदाकन, अकिला धनंजय, शिरन फर्नांडो, धनंजय लक्षण, ईशान जयरत्ने, प्रवीण जयविक्रेमा, असिथा फर्नांडो, कासुन रजिता, लाहिरु कुमारा, इसुरु उदाना।