सुरेश रैना ने खुद को बताया ब्राह्मण, दो धड़ों में बट गया सोशल मीडिया

सुरेश रैना एक इंटरव्यू के दौरान यह बताया कि वे खुद एक ब्राह्मण हैं। उनके इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर दो तरह की टिप्पणियां देखने को मिल रही है। कुछ लोग उनके इस बयान का समर्थन कर रहे हैं तो कुछ को यह बयान रास नहीं आ रहा है।

0
612
चित्र साभार: ट्विटर @ImRaina

भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि वह एक ब्राह्मण है। इसीलिए उन्हें चेन्नई की संस्कृति को अपनाने में कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ा। उनका यह बयान जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वैसे ही लोगों की अलग-अलग तरह की टिप्पणियां भी सामने आने लगी। उनके बहुत सारे फेन्स को उनका यह बयान ठीक नहीं लगा। बहुत सारे लोगों ने कहा है कि अगर सुरेश रैना ने अपनी जाति बताई है तो इसमें क्या गलत है?

मैच के दौरान साथी कमेंटेटर ने पूर्व भारतीय बल्लेबाज से दक्षिण भारत की संस्कृति से तालमेल बैठाने को लेकर एक सवाल पूछा। जिसके जवाब में रैना ने कहा, ‘मुझे लगता है कि मैं भी ब्राह्मण हूं। मैं चेन्नई में साल 2004 से खेल रहा हूं, मुझे यहां का क्लचर, अपने टीम के खिलाड़ी से काफी प्यार है। मैंने अनिरुद्ध श्रीकांत, बद्रीनाथ, बाला भाई (लक्ष्मीपति बालाजी) के साथ खेल चुका हूं। हमारे पास सीएसके टीम में काफी अच्छा प्रशासन है और हमको खुद को एक्सप्लोर करने का लाइसेंस है। मुझे यहां का क्लचर काफी पसंद है और मैं सीएसके का हिस्सा होने पर खुद को लकी मानता हूं।’ खुद को ब्राह्मण बताने की वजह से अब बहुत सारे लोग उनके खिलाफ खड़े हो गए हैं। कुछ लोगों का कहना है कि सुरेश रैना को अपने इस बयान पर माफी मांगी चाहिए।

आपको बता दें सुरेश रैना ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत ही चेन्नई सुपर किंग्स के साथ की थी और अभी भी वे इसी टीम का हिस्सा हैं। सुरेश रैना आईपीएल 2021 में सीएसके की तरफ से खेलते दिखाई दिए थे और उन्होंने कुछ अच्छी पारियां भी खेली थी। रैना ने पिछले साल 15 अगस्त को धोनी के रिटायरमेंट लेने के कुछ समय बाद ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। ऐसा कहा जा रहा है कि अगर इस बार धोनी आईपीएल नहीं खेलते हैं तो सुरेश रैना भी आईपीएल नहीं खेलेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here