सिर्फ 369 रूपये मासिक शुल्क पर ले जाएं…. APPLE, SAMSUNG और ONEPLUS के मोबाइल

जिन लोगों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है उन लोगों के लिए अब बड़ी खबर आ रही है कि वे monthly किराए पर महंगे स्मार्टफोन ले सकते हैं। जिसमें एप्पल, सैमसंग और वनप्लस जैसी बड़ी कंपनियां शामिल है।

0
5137

हर 2 में से एक भारतीय 10 से 11 महीनों के बाद अपना फोन बदल देता है। अच्छी आर्थिक स्थिति वाले लोगों के लिए फोन बदलना कोई बड़ी बात नहीं होती। लेकिन जो लोग कमजोर तबके से आते हैं उन्हें नया फोन लेने में बड़ी समस्याएं आती हैं। खासकर एप्पल और वनप्लस के मोबाइल तो वो ले ही नहीं पाते। ऐसे में ग्राहक नये-नये स्मार्टफोन को किराये पर ले सकतें हैं। साथ ही जो ग्राहक फ्लैगशिप स्मार्टफोन की चाहत रखते हैं। लेकिन हम आपको बता दें आप 369 से लेकर 2000 रूपये के मंथली किराए पर भी यह मोबाइल फोन ले सकते हैं। भारत में कई सारी वेबसाइट किराये पर फोन उपलब्ध कराती है। इन्हीं में से एक paytmmall, rentomojo और flexitrent हैं, जहां से फोन को मंथली किराये पर खरीदा जा सकेगा।

जानिए किस स्मार्टफोन के लिए देने होंगे कितने रुपए?

  • Galaxy Note 9    = 1,949 रुपये
  • Galaxy S10        = 1,639 रुपये
  • Google Pixel 2   = 1,549 रुपये
  • Apple iphone XS Max = 3,399 रुपये
  • Apple iPhone X = 2,869 रुपये
  • Apple iPhone 8 =  2,029 रुपये
  • Galaxy Note 8  = 1,589 रुपये
  • Samsung Galaxy A7 = 649 रुपये
  • Redmi Note 6 Pro  =  369 रुपये
  • OnePlus 7 Pro = 1,519 रुपये
  • Redmi K20 Pro = 849 रुपये

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here