आतंक फैलाने के लिए दुनिया भर में मशहूर देश पाकिस्तान, आतंक के अलावा किसी भी क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया है। चाहे वह विकास की बात हो या क्रिकेट की…. पाकिस्तान की टीम को वनडे सीरीज में करारी शिकस्त मिली है। इंग्लैंड ने दूसरे वनडे में पड़ोसी देश पाकिस्तान को 52 रन से हरा दिया है। सीरीज का अंतिम मैच 13 जुलाई को खेला जाना है। इंग्लिश टीम के लिए यह जीत इसलिए भी अहम है, क्योंकि सीरीज में उसकी जूनियर टीम उतरी है। तीन खिलाड़ियों के पाॅजिटिव पाए जाने के बाद टीम के कई खिलाड़ियों को बदल दिया गया था। ऐसे में टीम के लिए यह विजय महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
आपको ये भी बता दें कि बाबर आजम वनडे के नंबर-1 बल्लेबाज हैं। परन्तु मौजूदा सीरीज के दोनों मैच में उन्होंने बहुत बुरा प्रदर्शन किया है। पहले मैच में वे शून्य पर आउट थे, जबकि दूसरे मैच में महज 19 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। पाकिस्तानी टीम का इंग्लैंड के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज में रिकॉर्ड हमेशा से ही बहुत बुरा रहा है। पाकिस्तान की टीम 20 में से केवल 2 मैच जीत ही सकी है। बाकि 18 मैचों में उसे हार का मुंह देखना पड़ा है। इंग्लैंड के सामने पाकिस्तान की टीम का कोई अस्तित्व नहीं दिखाई दे रहा है। इंग्लैंड में दोनों देशों के बीच यह 12वीं द्विपक्षीय वनडे सीरीज है। इंग्लैंड की टीम ने इसमें से 10 में जीत दर्ज की है जबकि पाक टीम सिर्फ एक सीरीज ही जीत पायी है। एक सीरीज बराबर रही थी। पाकिस्तान को अंतिम बार 1974 में जीत मिली थी। यानी टीम 47 साल से इंग्लैंड में वनडे सीरीज नहीं जीत सकी है। 2019 में खेली गई अंतिम सीरीज में पाकिस्तान को बुरी हार मिली थी।