भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बॉर्ड के द्वारा इस बार एक बड़ा निर्णय ले लिया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक युवा भारतीय क्रिकेटर को उसकी गंभीर चोट के कारण टीम से बाहर निकाल दिया गया है। विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड के दौरे पर है, जहां टीम को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इससे पहले टीम के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल चोटिल पाए गए हैं। जिसके कारण उन्हें टीम से 12 सप्ताह के लिए बाहर कर दिया है। शुभमन गिल लंबे समय से जिस समस्या से जूझ रहे थे। उसके बारे में उन्होंने खुद खुलासा किया है। क्योंकि चोट गंभीर है, इसलिए वे तीन महीने के लिए टीम से बाहर रहेंगे। यहां तक कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने चोटिल शुभमन गिल को इंग्लैंड से वापस बुला लिया है।
क्रिकबज की रिपोर्ट की मानें तो शुभमन गिल को शिन स्ट्रेस फ्रैक्चर है। ऐसे में वह चार अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की सीरीज से बाहर हो गए हैं। जिसके कारण ही BCCI ने उन्हें भारत वापस बुला लिया है। वे कब तक भारत आएंगे उनके स्थान पर किस खिलाड़ी को जगह मिलेगी इसका खुलासा अभी तक नहीं हुआ है। गिल के पैर की पिंडली में चोट लगी है। ये चोट कब और कैसे लगी, इसको लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन इसके कारण उनका इंग्लैंड सीरीज में खेलना मुश्किल हो गया था।