अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने 2019 में क्रिकेट की दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के लिए आईसीसी अवॉर्ड्स (ICC Awards) की घोषणा कर दी है। हर साल की तरह आईसीसी की अवॉर्ड लिस्ट में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा रहा। इस सूची में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली समेत रोहित शर्मा और दीपक चाहर को अहम अवॉर्ड मिले। भारतीय ओपनर रोहित शर्मा पहली बार वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर बने। वहीं, विराट कोहली को टेस्ट और वनडे टीम का कप्तान चुना गया। इसके अलावा विराट को आईसीसी ने एक और खास अवॉर्ड से नवाजा। वर्ल्ड कप 2019 में खेल भावना के लिए कोहली को स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवॉर्ड दिया गया।
बता दें कि विश्व कप के एक मुकाबले के दौरान भारतीय फैंस ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्वीव स्मिथ को फिक्सिंग के लिए उन पर तंज कसने की कोशिश की थी लेकिन कोहली ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया था। रोहित और कोहली के अलावा दीपक चाहर को टी-20 पर्फोमेंस ऑफ द ईयर के खिताब से नवाजा गया। वहीं इंग्लैंड को वर्ल्ड कप जिताने वाले ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया। स्टोक्स के अलावा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पैट कमिंस साल के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर बने।
यहां जाने किसे मिला कौन सा (ICC Awards) अवॉर्ड
अंपायर ऑफ द इयर: रिचर्ड इलिंगवर्थ
वनडे क्रिकेटर ऑफ द इयर: रोहित शर्मा (भारत)
2019 स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवॉर्ड: विराट कोहली (भारत)
T20I परफॉर्मेंस ऑफ द इयर: दीपक चाहर (6/7 vs बांग्लादेश)
टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द इयर: पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया)
इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द इयर: मार्नस लाबुशाने (ऑस्ट्रेलिया)
एसोसिएट क्रिकेटर ऑफ द इयर: काइल कोट्जर (स्कॉटलैंड)
सर गैरफील्ड सोबर्स ट्रोफी: बेन स्टोक्स (इंग्लैंड)