ईरान ने किया अमेरिकी सेना पर हमला, दागे कई रॉकेट

0
488

इराक | अमेरिका और ईरान के बीच पिछले कई दिनों से शांति चल रही थी। लेकिन ईरान ने एक बार फिर से इराकी एयरबेस पर हमला बोल कर इस शान्ति पर विराम लगा दिया है। इराक स्थित इस एयरबेस का इस्तेमाल अमेरिकी सेना भी करती है।

मंगलवार देर रात ईरान ने इराकी एयरबेस पर एक के बाद एक कई रोकेटों (rockets) से हमला किया। समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक, इराकी पुलिस को उसके एयरबेस पर रॉकेट हमले की सूचना मिली है। हालाँकि अभी तक इस हमले से किसी जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

बता दें कि ईरान लगातार अमेरिकी सेना को निशाना बनाये जा रहा है। ईरान की तरफ़ से अमेरिकी सेना पर ये पाँचवी बार हमला किया गया है। इस बार ईरान ने इराक में बगदाद के पास ताजी कैंप पर कत्यूषा रॉकेट (rockets) दागे हैं। इस एयरबेस में अमेरिकी सैनिकों का भी अड्डा है। इससे पहले भी इराक के अल बलाद एयरबेस पर 8 मोर्टार दागे गए थे, जिनमें से 7 मोर्टार ने एयरबेस के रनवे को नुकसान पहुंचाया था। इस हमले में इराक सेना के चार जवान घायल भी हुए थे।

ईरान के लगातार हमलों के बीच कहा जा सकता है कि ईरान और अमेरिका के बीच हालात अभी काबू में नहीं है। दोनों ही देशों के बीच टेंशन अभी और बढ़ सकती है।

Image Source: Wikipedia

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here