अक्सर हमें ये जानने की इच्छा होती है कि भारतीय खिलाड़ियों को कितने पैसे मिलते है। बीसीसीआई भी अपने खिलाड़ियों पर जमकर पैसा खर्च करती है। पहला ग्रेड ए प्लस है, जहां खिलाड़ी को 7 करोड़ रुपये का वेतन मिलेगा। दूसरा ग्रेड ए है, जिसमें 5 करोड़ रुपये का वेतन शामिल है। अगले पूल में, ग्रेड बी के खिलाड़ियों को बीसीसीआई से 3 करोड़ रुपये का वेतन मिलेगा। अंत में, ग्रेड सी के खिलाड़ियों को 1 करोड़ रुपये का वेतन मिलेगा। और साथ ही अन्य बोनस भी मिलते है। अगर कोई बल्लेबाज शतक लगता है या कोई गेंदबाज 5 विकेट गिराता है, तो उसे बीसीसीआई की तरफ से अन्य राशि बोनस के तौर पर मिलती है।
पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा के मुताबिक, अगर कोई बल्लेबाज शतकीय पारी खेलता है तो उसे बोनस के तौर पर पांच लाख रुपये मिलते हैं। वहीं, अगर कोई बल्लेबाज दोहरा शतक जड़ता है तो उस खिलाड़ी को 7 लाख रुपया का बोनस मिलता है। गेंदबाजों के लिए भी BCCI की बोनस स्कीम है। इसके तहत अगर कोई गेंदबाज पारी में 5 विकेट चटकाता है तो उसे भी 5 लाख रुपये बोनस के रूप में मिलते हैं।
किसी खिलाड़ी को वन डे मैच में एक मैच का 6 लाख, टी 20 मैच का 3 लाख। और वही मैच के दौरान बॉलर 10 विकेट लेता है, तो उसे 10 लाख रुपए बीसीसीआई देता है। और कोई खिलाड़ी अलग-अलग मैच के दौरान लगातार तीन शतक मारता है, तो उसके सैलरी में 30 से 40 प्रतिशत का इजाफा होता है। बीसीसीआई की तरफ से हर खिलाड़ी को रिटायरमेंट के दौरान पेंशन भी मिलती है। साल 2007 में जब टी20 वर्ल्ड कप में युवराज सिंह ने 6 छक्के एक ओवर में जड़े थे तो उस दौरान BCCI ने उन्हें एक करोड़ रुपये का रिवॉर्ड अलग से दिया था।