गरीबी के कारण चार साल की उम्र से जागरण में गाया गाना, पैसों के तंगी के चलते पिता बेचते थे समोसे

सिंगर नेहा कक्कड़ आज अपना 33 वां जन्मदिन मना रही हैं। शादी के बाद नेहा का यह पहला जन्मदिन होने वाला है। बता दे आज करोड़ों की मालकिन नेहा का बचपन बहुत गरीबी में बीता है। इस बात के बारे में खुद सिंगर नेहा कक्कड़ ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया था।

0
471
चित्र साभार: ट्विटर @iAmNehaKakkar

बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ आज अपना 33 वां जन्मदिन मना रही हैं। शादी के बाद नेहा का यह पहला जन्मदिन होने वाला है। बता दे आज करोड़ों की मालकिन नेहा का बचपन बहुत गरीबी में बीता है। इस बात के बारे में खुद सिंगर नेहा कक्कड़ ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया था। दरअसल नेहा ने अपने इंटरव्यू में बताया था कि उनकी बड़ी बहन सोनू कक्कड़ के स्कूल के बाहर उनके पिता समोसे बेचा करते थे, जिसकी वजह से सोनू को हमेशा स्कूल में दोस्तों द्वारा चिढ़ाया जाता था।

वही दूसरी ओर अपने सुपरहिट फिल्मी गानों के चलते इंडस्ट्री में पहचान बनाने वाली नेहा कक्कड़ ने महज 4 साल की उम्र से ही भजन मंडलियों में गाना शुरू कर दिया था। नेहा पैसे की तंगी को दूर करने के लिए रात रात भर जागरण में गाना गाया करती थी, ताकि घर में पैसे आए और परिवार का पालन पोषण हो सके। आलम ये था कि वो अगले दिन स्कूल भी नहीं जा पाती थी। बता दे सिर्फ 4 साल की उम्र में भजन गाने वाली नेहा का एक वीडियो इंटरनेट पर कुछ समय पहले वायरल हुआ था, जिसमें वह अपनी बहन सोनू के साथ भजन मंडलियों में माता के जगराते में भजन गाते हुए दिखाई दे रही थी।

हम आपको बता दें नेहा के भाई और सिंगर टोनी कक्कड़ ने भी अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो और उनकी बड़ी बहन सोनू सबसे पहले मुंबई काम की तलाश में आए थे। यहां पर उनके पास रहने के लिए घर नहीं था। तब नेहा अमृतसर में भजन गाकर पैसे कमाती थी और मुंबई सोनू और टोनी को भेजा करती थी। फिर धीरे-धीरे पूरा परिवार मुंबई आने लगा और नेहा ने ‘इंडियन आईडल’ सीजन में पार्टिसिपेट किया। हालांकि उन्हें इंडियन आइडल से कुछ खास कामयाबी नहीं मिली थी। परंतु उसके 2 साल बाद नेहा कक्कड़ ने एक एल्बम में गाना गाया था, जिसके बाद उन्हें बॉलीवुड में काम मिलना शुरू हो गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here