चीन में मैराथन के दौरान हुआ हादसा, 21 लोगों की गई जान, कई लापता

100 किलोमीटर की मैराथन दौड़ में 21 लोगों की जान चली गई है। इसके पीछे की वजह मौसम खराब बताया जा रहा है।

0
444
सांकेतिक चित्र

चीन में 100 किलोमीटर क्रॉस-कंट्री माउंटेन में भाग ले रहे धावकों में 21 लोगो की मौत की पुष्टि हुई है। अचानक से खराब मौसम की वजह से तेज बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि से 21 लोगो की जान चली गई है और वहीं दर्जनों लापता है। स्थानीय बचाव मुख्यालय ने बताया है कि कई लोगों को सुबह 9:30 खोज निकाला गया है लेकिन अभी उनके अंगों ने काम करना बंद कर दिया है।

बैयिन शहर के मेयर झांग जुचेन ने बताया कहा, दोपहर के करीब 20 से 31 किलोमीटर के बीच के दौड़ का उंचाई वाला हिस्सा अचानक विनाशकारी मौसम से प्रभावित हो गया। कुछ ही देर में ओलावृष्टि और बर्फ की बारिश होने लगी, इससे तापमान में तेजी से गिरावट आ गई। बैयिन शहर के अधिकारियों ने एक प्रेस ब्रीफिंग में कहा, “उत्तर-पश्चिमी गांसु प्रांत में बैयिन शहर के पास येलो नदी (Yellow River) के अत्यधिक ऊंचाई वाले जंगल में आयोजित दौड़ पर अचानक, खराब मौसम” का साया पड़ गया।

रिपोर्ट के मुताबिक इस पर्वतीय मैराथन में 172 लोगों ने हिस्सा लिया था, लेकिन अब तक 21 लोगों की मौत हो चुकी है और दर्जनों लापता हैं। वहीं, कई घायलों का अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है। साथ ही बचाव कार्य जारी है। पर्वतीय मैराथन के आयोजकों ने सभी से माफी मांगी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here