कराची | आतंकवाद का ज़हर पाकिस्तान को भी भारी पड़ रहा है। यहाँ के बलूचिस्तान प्रांत में शुक्रवार को एक मस्जिद (mosque) में बम विस्फोट हुआ। इस बम विस्फोट में एक इमाम और एक पुलिस अधिकारी समेत 15 लोगों की मौत हो गई साथ ही 20 अन्य लोग भी जख्मी हो गए। ये बम धमाका बलूचिस्तान के गौसबाद इलाके में स्थित एक मस्ज़िद में शाम की नमाज़ पढ़े जाने का दौरान हुआ।
यहाँ के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) अब्दुल रज़्ज़ाक चीमा ने बताया कि 15 मृतकों में पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) अमानुल्ला भी शामिल हैं। मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, मृत पुलिस अधिकारी को निशाना बनाने के लिए ही विस्फोट किया गया था।
कानून प्रवर्तक एजेंसियों ने इलाके की घेराबंदी कर ली है और घटना की जांच कर रही है। इसके साथ ही इलाके के सभी अस्पतालों में आपात स्थिति घोषित कर दी गई है।अभी तक इस बम विस्फ़ोट की जिम्मेदारी किसी भी आतंकी संगठन ने नहीं ली है। बलूचिस्तान के सैनिक मौके पर पहुंच गए हैं और आतंकियों को पकड़ने के लिए पुलिस के साथ संयुक्त रूप से खोज अभियान चला रहे हैं।
आईएसपीआर ने सेना प्रमुख जनरल कमर बाजवा ने इस घटना को लेकर अपने बयान में कहा कि, -‘‘जिन लोगों ने मस्जिद (mosque) में बेगुनाहों को निशाना बनाया, वे कभी सच्चे मुसलमान नहीं हो सकते।” बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री जे कमाल खान ने भी इस घटना की निंदा की और जनहानि पर दुख जताया। आपको बता दें कि करीब तीन दिन पहले क्वेटा में भी सुरक्षा बलों की एक गाड़ी के पास हुए विस्फोट में भी 2 लोगों की जान चली गयी थी। साथ ही कई लोग जख्मी भी हो गए थे।