प्रधानमंत्री मोदी ने जिला अधिकारियों के साथ की बैठक, बोले, “अगर आपका जिला कोरोना को हरायेगा, तो देश कोरोना से जीतेगा”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना महामारी पर नियंत्रण के मद्देनजर नौ राज्यों के 46 जिलों के जिलाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं। वर्चुअल तरीके से इस बैठक में शामिल होकर प्रधानमंत्री मोदी ने जिलों के जिलाधिकारियों से कहा कि अगर आपका जिला कोरोना को हरा देगा तो देश कोरोना से जीत जाएगा।

0
511
चित्र साभार: ट्विटर @BJP4India

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज विभिन्न जिलों के जिलाधिकारियों के साथ मीटिंग कर रहे हैं। इस मीटिंग में 9 राज्यों के करीब 46 जिलों के जिला अधिकारी शामिल हुए हैं। इस बैठक का आयोजन वर्चुअल तरीके से किया गया है। पीएम मोदी ने जिलाधिकारियों के साथ बैठक में कहा कि हमारे देश में जितने जिले हैं, उतनी ही अलग-अलग चुनौतियां हैं। एक तरह से हर जिले की अपनी अलग चुनौती है। आप अपने जिले की चुनौतियों को बहुत बेहतर तरीके से समझते हैं। इसलिए जब आपका जिला कोरोना महामारी से जीतता है, तो देश जीतता है। कोरोना के खिलाफ इस युद्ध में आप सब लोग एक बहुत महत्वपूर्ण भूमिका में है। आप एक तरह से इस युद्ध के मैदान में कमांडर हैं।

पीएम मोदी ने बताया कि इस वायरस जानलेवा के खिलाफ हमारे हथियार क्या हैं? उन्‍होंने कहा, ‘हमारे हथियार हैं- स्‍थानीय कंटेंमेंट जोन, तेजी से जांच और लोगों तक सही व पूरी जानकारी।’ साथ ही पीएम ने चेताया कि इस समय, कई राज्यों में कोरोना संक्रमण के आंकड़े कम हो रहे हैं, कई राज्यों में बढ़ रहे हैं। लेकिन कम होते आंकड़ों के बीच हमें ज्यादा सतर्क रहने की ज़रूरत है।

पीएम मोदी ने कहा कि टीकाकरण कोविड से लड़ाई का एक सशक्त माध्यम है, इसलिए इससे जुड़े हर भ्रम को हमें मिलकर करना है। कोरोना के टीके की सप्लाई को बहुत बड़े स्तर पर बढ़ाने के निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। वैक्सीनेशन को लेकर व्यवस्थाओं और प्रक्रियाओं को हेल्थ मिनिस्ट्री लगातार स्ट्रीमलाइन कर रही है।

इन राज्यों के जिलाधिकारी मीटिंग में हुए शामिल

  • कर्नाटक (Karnataka)
  • बिहार (Bihar)
  • असम (Assam)
  • चंडीगढ़ (Chandigarh)
  • तमिलनाडु (Tamil Nadu)
  • उत्तराखंड (Uttarakhand)
  • मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh)
  • गोवा (Goa)
  • हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh)
  • दिल्ली (Delhi)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here